Sachin Tendulkar: मुंबई इंडियंस ने कल लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs MI) को एलिमिनेटर मुकाबले में 81 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए MI की टीम ने 182 रन बनाए थे। कैमरून ग्रीन ने 41 और सूर्यकुमार यादव ने 33 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में LSG की पूरी टीम महज 101 रनों पर ढेर हो गई। इसका श्रेय जाता है मुंबई इंडियंस के युवा तेज गेंदबाज आकाश मधवाल (Akash Madhwal) को जिन्होंने कुल पांच विकेट चटाए। इस जीत के बाद टीम के मेंटर और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने कुछ खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की।
मुंबई इंडियंस ने दर्ज की शानदार जीत
चेन्नई के एमए चिदंबरम यानि चेपॉक के मैदान पर कल एलिमिनेटर मुकाबले में क्रुणाल पांड्या की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम थी। टॉस जीता था मुंबई ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए MI की तरफ से धाकड़ बल्लेबाज कैमरून ग्रीन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में 41 रन बनाए । उनके अलावा सूर्यकुमार यादव के 33 की बदौलत मुंबई ने 182 रनों का एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत खराब रही और उनके तीन विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए। प्रेरक मानकंड (3) और कप्तान क्रुणाल पांड्या (8) रन ही अपने और अपनी टीम के खाते में जोड़ सके। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने टीम को संभाला। हालांकि वह थोड़े से दुर्भाग्यशाली रहे और 40 के स्कोर पर रन आउट हो गए। इसके बाद तो मानो लखनऊ की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और पूरी टीम 101 के स्कोर पर सिमट गई। आकाश मधवाल ने 5 विकेट झटके।
सचिन तेंदुलकर ने जमकर की तारीफ
मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को पराजित कर क्वालिफायर-2 के लिए अपनी जगह पक्की कर ली। उनका सामना अब गुजरात टाइटंस से होगा। कल के मैच की अगर बात करें तो यह मैच पहली पारी तक बराबर का था मगर दूसरी पारी में यह बिल्कुल एकतरफा नजर आने लगा। MI के बल्लेबाजों ने टीम को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया तो वहीं गेंदबाजों ने खासकर आकाश मधवाल ने शानदार गेंदबादी कर LSG को मैच से बाहर कर दिया। इस जीत के बाद टीम के मेंटर और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने कुछ खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने मैच के बाद ट्वीट कर लिखा-
“लखनऊ के खिलाफ MI की शानदार जीत है ! कैमरून ग्रीन और सूर्यकुमार यादव के बीच साझेदारी कमाल थी। और जिस तरह से वढेरा ने इसे समाप्त किया, वह सनसनीखेज था! मधवाल को उनकी गेंदबाजी के लिए बधाई, उन्होंने काफी दिल से गेंदबाजी की। “
यहां देखें ट्वीट:
What a phenomenal win for the @mipaltan in the eliminator against @LucknowIPL!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 25, 2023
The partnership between @surya_14kumar and @CameronGreen_ was 🔝, knocking it out of the park! And the way Wadhera finished it off, simply sensational! 👌 Kudos to Madhwal for his bowling, he has… pic.twitter.com/MvKxuz5WjZ
Post a Comment