यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) महज 21 साल के ही हैं। लेकिन, इस अनकैप्ड प्लेयर ने क्रिकेट के तमाम गलियारों में धूम मचा दी है। एक से एक कमाल की पारी खेलकर यशस्वी खूब ‘यश’ भी कमा रहे हैं। बीते शुक्रवार (19 मई) को उन्होंने एक बार फिर एक बेहतरीन पारी खेलकर इतिहास रच दिया है। इस युवा खिलाड़ी का नाम हर क्रिकेट दिग्गज की जुबान पर आ चुका है। तमाम पूर्व क्रिकेटर्स इस समय यशस्वी जायसवाल को भारतीय टीम में जगह देने की मांग कर रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी इस वक्त सबसे अधिक प्रभावित भी कर रही है।
यशस्वी ने तोड़ा कंगारू बल्लेबाज का रिकॉर्ड
आपको बताते चलें कि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) धीरे-धीरे तमाम छोटे से बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करने में लगे हुए हैं। हाल ही में खेले गए पंजाब के साथ वाला मैच में उन्होंने कंगारू बल्लेबाज शॉन मार्श का भी एक रिकॉर्ड तोड़ दिया। असल में मार्श ने वर्ष 2008 के आईपीएल के पहले सीजन में बतौर अनकैप्ड प्लेयर 616 रन बनाए थे।
वहीं अब यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने मात्र 21 साल की उम्र में ही इस रिकॉर्ड तो तोड़ दिया है। और साथ ही 15 साल बाद इस ताज को भारत लेकर आए हैं। यशस्वी ने इस सीजन में शानदार बल्लेबाजी करते हुए कुल 625 रन बना दिए हैं। उस सीजन में पंजाब ने सेमीफाइनल में क्वालिफ़ाई भी किया था, यदि इसमें राजस्थान क्वालिफ़ाई कर जाती है तो यश ओर रन बना देंगे।
बेहतरीन है यश का स्ट्राइक रेट
गौरतलब है कि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने इस सीजन में कमाल की बल्लेबाजी की है। उन्होंने विस्फोटक अंदाज में विरोधी गेंदबाजों की बड़ी ही बेरहमी से कुटाई भी है। इसी क्रम में यशस्वी ने अपने स्ट्राइक रेट को भी काफी हद तक मेन्टेन रखा है। यश ने इस सीजन में 163.61 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। इसी के साथ ही वे ओवर ऑल आईपीएल सीजन में चौथे स्थान पर आ गए हैं। उनसे ऊपर अब 168.8 के स्ट्राइक रेट के साथ एबी डिविलियर्स (2016 में), 173.6 के स्ट्राइक रेट के साथ ऋषभ पंत (2018) और 183.13 के स्ट्राइक रेट के साथ क्रिस गेल (2011) ही हैं।
Post a Comment