भारतीय टीम के स्टार दिग्गज तेज गेंदबाज और इस वक्त आईपीएल में गुजरात टाइटंस की टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन कर रहे मोहम्मद शमी के ऊपर एक बार फिर से मुसीबत आने वाली है। मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने सुप्रीम कोर्ट में मोहम्मद शमी की गिरफ्तारी के लिए याचिका दायर की है। दरअसल कोलकाता हाईकोर्ट ने मार्च 2023 में स्थानीय अदालत के आदेश को बरकरार रखते हुए मोहम्मद शमी के खिलाफ जारी वारंट पर रोक लगा दी थी जिसके बाद अब हसीन जहां ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
मोहम्मद शमी की पत्नी ने शमी पर लगाए हैं यह गंभीर आरोप
मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने अपने वकील दीपक प्रकाश, नचिकेत,और दिव्यांगना मलिक बाजपेई के जरिये यह याचिका दायर की है। और उस याचिका में यह आरोप लगाए गए हैं कि मोहम्मद शमी उनसे दहेज मांगते हैं और क्रिकेट दौरा करते हुए होटलों के कमरों में वेश्याओं के साथ अवैध संबंध बनाते हैं।
हसीन जहां ने अपनी याचिका में कहा है कि ” कानून के तहत किसी भी मशहूर हस्ती के साथ कोई विशेष व्यवहार नहीं करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा है कि शमी के मामले में यह मामला 4 सालों से आगे नहीं बढ़ा है।
Post a Comment