“कर्मा तुम्हारा हिसाब करेगा” धोनी जडेजा के बीच नहीं है सब कुछ ‘ओके’, मैच के बाद हुई थी कहासुनी, अब जड्डू ने ट्वीट कर किया कन्फर्म

 


Ravindra Jadeja: आईपीएल 16 में कल चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ सीएसके ने प्लेऑफ में क्वालिफाई कर लिया। ऐसा करने वाली वह गुजरात टाइटंस के बाद दूसरी टीम बनी। हालांकि मैच के बाद एक घटना ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। दरअसल मैच के बाद चेन्नई के खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के बीच कुछ कहा सुनी देखने को मिली। इसके बाद जडेजा ने एक ट्वीट किया जो ऐसा लग रहा है कि उन्होंने माही के उपर निशाना साधा है।

पहले भी बयां कर चुके अपना दर्द

एमएस धोनी का ये आखिरी आईपीएल हो सकता है। हालांकि वह रिटायरमेंट ले या न लें, एक बात तो तय है कि उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आएगी। फैंस के दिलों में उनके लिए एक खास जगह है। तभी तो आईपीएल 16 में सीएसके जिस भी मैदान पर खेलने गई है, फैंस ने भारी संख्या में वहां पहुंचकर धोनी का समर्थन किया है। बैटिंग में भी उनसे ऊपर रवींंद्र जडेजा बल्लेबाजी करने आते हैं तो फैंस उनके जल्दी आउट होने की कामना करते हैं ताकि माही क्रीज पर आ सके। इसको लेकर जडेजा ने अपना दुख भी व्यक्त किया था। उन्होंने मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान कहा था,

“धोनी को फैंस बहुत चैयर करते हैं और उनकी बैटिंग देखने के लिए मेरे आउट होने की कामना भी करते हैं।”

“यदि मैं जल्दी बैटिंग करने आता हूं, तो तमाम फैंस भी ‘माही माही’ के नारे लगाना शुरू करते हैं और एमएस धोनी को देखने के लिए ए खास प्रार्थना करते हैं, वे सभी फैंस मेरे आउट होने का इंतजार भी करते हैं।

धोनी जडेजा के बीच नहीं है सब कुछ ‘ओके’

एमएस धोनी की अगुवाई में उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया है। कल दिल्ली को हराकर उन्होंने अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की साथ ही टॉप-2 में लीग स्टेज खत्म किया। अब क्वालिफायर में उनका सामना गुजरात टाइटंस से होगा।

हालांकि कल के मैच के बाद एक घटना ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। दरअसल मैच के बाद चेन्नई के खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के बीच कुछ कहा सुनी देखने को मिली। इसके बाद जडेजा ने एक ट्वीट किया जो ऐसा लग रहा है कि उन्होंने माही के उपर निशाना साधा है। उन्होंने एक पोस्ट साझा करते हुए कैप्शन दिया “बिल्कुल”। पोस्ट में लिखा था- “कर्मा तुम्हारे पास आएगा। जल्द या देर से मगर आएगा जरूर”

यहां देखें ट्वीट:

0/Post a Comment/Comments