
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं हिटमैन
मुंबई इंडियंस का नेतृत्व कर रहे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बल्लेबाजी उनके लिए सबसे बड़ी चिंता का सबब बनी हुई है। ऐसे में मुंबई को अगर इस साल प्लेऑफ में जाना है और खिताब जीतना है तो उनका फॉर्म में आना बेहद जरूरी है। पिछले मुकाबले में वह सीएसके के खिलाफ तीसरे स्थान पर खेलने उतरे थे। दरअसल तिलक वर्मा चोटिल होकर उस मैच से बाहर हो गए थे। इसी के चलते रोहित ने तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इशान किशन के साथ कैमरून ग्रीन पारी की शुरुआत करने उतरे थे। हालांकि तीसरे नंबर पर भी वह कुछ खास नहीं कर पाए और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
“उसे बटलर से सीखने की जरूरत”
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कल जब आरसीबी के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर खेलने उतरेंगे तो लय में आने के लिए बेताब होंगे। ये भी देखना दिलचस्प होगा कि तिलक वर्मा टीम में वापसी करते हैं या एक बार फिर हिटमैन तीसरे नंबर पर आएंगे। इसी बीच उनके खराब फॉर्म को लेकर न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटरी कर रहे स्कॉट स्टाइरिस (Scott Styris) ने उन्हें जॉश बटलर से सीखने की सलाह दी है। गौरतलब है कि बटलर ने कल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ केवल 59 गेंदों में 95 रन ठोके थे जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल थे। स्टाइरिस ने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा,
“जोस बटलर की अगर बात करें तो धीमी शुरूआत के बाद उनके पास वो पावर गेम है कि वो वापसी कर सकें। हम ये कई मैचों से बात कर रहे हैं कि रोहित शर्मा को उसी तरह की बल्लेबाजी करनी चाहिए। पहले 20 गेंदों पर संभलकर खेलिए और उसके बाद अपना गियर चेंज कीजिए, क्योंकि रोहित शर्मा भी जोस बटलर जितने ही टैलेंटेड हैं। जोस बटलर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए मैच्योरिटी दिखाई है।”
Post a Comment