एशेज सीरीज में क्या इंग्लैंड की बैजबॉल स्टाइल को कॉपी करेगी ऑस्ट्रेलिया की टीम, इस खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

 


आगामी 16 जून से एशेज सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा और ठीक उसके बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच एशेज सीरीज खेली जाएगी। अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि इंग्लैंड तो पिछले 1 साल से बैज बॉल स्टाइल में अपनी टेस्ट क्रिकेट को खेल रही है तो ऑस्ट्रेलिया भी क्या इस बार इंग्लैंड की तरह ही बैज बॉल क्रिकेट खेलती नजर आएगी? इसी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने बड़ा बयान दिया है।

इंग्लैंड की बैज बॉल स्टाइल को कॉपी नहीं करेगी ऑस्ट्रेलिया की टीम

ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने SEN रेडियो के हवाले से कहा कि ” हमने मीडिया में कुछ चीजें सुनी है जैसे विकेट किस तरह की हो सकते हैं बाउंड्री, और इंग्लैंड किस तरह की क्रिकेट पिछले समय से खेल रहा है। यह एशेज सीरीज शुरू होने से पहले ही बेहद आकर्षक लग रही है। मुझे लगता है कि इंग्लैंड जिस तरह की एशेज सीरीज खेलेगा हम उससे बिल्कुल भी हैरान नहीं होंगे। अगले कुछ हफ्तों में टैक्टिकल चीजें शुरू हो जाएंगी। लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमारे बल्लेबाज इंग्लैंड की तरह स्कोर करने की कोशिश करेंगे।

0/Post a Comment/Comments