वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप-5 महिला क्रिकेटर, लिस्ट में 1 भारतीय


महिला वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे पहला मैच साल 1973 में इंग्लैंड और इंटरनेशनल इलेवन के बीच खेला गया था। यह मैच महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का अंग था। महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक मैच खेलने का रिकार्ड भारत की मिताली राज के नाम है, जिन्होंने साल 1999 से लेकर अब तक कुल 209 मैच खेल चुकी हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है उन पाँच महिला बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक रन बनाए हैं।

5. स्टेफनी टेलर (Stefanie Taylor)

वेस्ट इंडीज महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज ऑलराउंडर स्टेफनी टेलर ने 2008 से 2019 तक कुल 123 मैच खेल चुकी हैं, जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 44.01 की औसत से 4754 रन बनाए हैं। इस दौरान 5 शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे क्रिकेट में इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 171 है।

4. कैरेन रॉल्टन (Karen Roltan)

ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला बल्लेबाज कैरेन रॉल्टन ने साल 1995 से लेकर 2009 तक के अपने क्रिकेट करियर में कुल 141 मैच खेलीं, जिसमेंउन्होंने 48.14की औसत से 4814 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 33 अर्द्धशतक भी जड़े। वनडे क्रिकेट में इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 154* है।

3. बेलिंडा क्लार्क (Belinda Clark)

ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला बल्लेबाज बेलिंडा क्लार्क ने साल 1991 से लेकर 2005 तक के अपने क्रिकेट करियर में कुल 118 मैच खेलीं, जिसमें उन्होंने 47.49 की औसत से 4844 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 30 अर्द्धशतक भी जड़े। वनडे क्रिकेट में इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 229* रहा है।

2. शार्लोट एडवर्ड्स (Charlotte Edwards)

इंग्लैंड की पूर्व महिला बल्लेबाज शार्लोट एडवर्ड्स ने साल 1997 से लेकर 2016 अपने क्रिकेट करियर में कुल 191 मैच खेली, जिसमें उन्होंने 38.16 की औसत से 5992 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 46 अर्द्धशतक भी जड़े। वनडे क्रिकेट में इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 173* है।

1. मिताली राज (Mithali Raj)

भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान एवं बल्लेबाज मिताली राज ने साल 1997 से 2019 तक कुल 209 मैच खेल चुकी हैं, जिसमें उन्होंने 50.64 की औसत से 6888 रन बनाए हैं। इस दौरान 7 शतक और 53 अर्धशतक लगा चुकी हैं। वनडे क्रिकेट में इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 125* है।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।

0/Post a Comment/Comments