“200 रन हमारे लिए कुछ नहीं थे..” सूर्या-वढेरा की बल्लेबाजी देख घमंड में चूर हुए रोहित शर्मा, बाकी टीमों को दिखाया आईना


इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट से जीत प्राप्त की है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पूरे 200 रनों के टारगेट को सूर्यकुमार यादव और नेहाल बढेरा की तूफ़ानी पारियों के कारण 21 बॉल शेष रहते हुई हासिल कर लिया था। इस पर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बेहद ज्यादा हैरानी जताई है तथा बल्लेबाजों की रिस्क लेने की कला को लेकर भी चर्चा की है।

जीत के बाद बोले रोहित

आपको बताते चलें कि इस शानदार जीत के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि,

“यह एक बढ़िया पिच है। यदि आप खुद को इससे लगाते हैं तो आप रन भी बना सकते हैं। उन चार लोगों ने बहुत ही बढ़िया खेला। आकाश माधवाल पिछले साल भी मुंबई के साथ था। हमने उसके हुनर को अच्छे से भी देखा। हम उनको भी एक भूमिका देना चाहते थे।”

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आकाश माधवाल को लेकर आगे कहा कि,

‘वह काफी आत्मविश्वासी खिलाड़ी भी हैं। आकाश अपनी उत्तराखंड टीम का नेतृत्व भी करते हैं। माधवाल यह भी जानता है कि उसे किस क्षेत्र की आवश्यकता है। हमने RCB को 200 से कम पर रोक दिया। यह एक बढ़िया प्रयास था, यह टोटल 220 या उससे भी ज्यादा हो सकता था।’

कौनसा स्कोर अब सेफ है?- रोहित

गौरतलब है कि इस बातचीत के दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टारगेट को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। रोहित ने कहा कि,

‘मुझे अब यह नहीं पता कि एक सुरक्षित स्कोर आखिर क्या है? पिछले चार मैचों में हमने 200 रनों से ज्यादा का स्कोर देखा है। ज्यादातर टीमें इस समय जोखिम उठा रही हैं और यह बंद हो रहा है। बैटर भी आजकल जोखिम उठा रहे हैं और 200 से ज्यादा के स्कोर का पीछा भी किया जा रहा है। बल्लेबाजों की सोच अक्सर ही अपनी टीम के लिए कुछ विशेष करने की होती है और यह बढ़िया भी निकल रहा है।’

0/Post a Comment/Comments