‘क्या फायदा शाम को फिर दूसरे पर आ जाएंगे’, टीम इंडिया के टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बनने के बावजूद फैंस ने सोशल मीडिया पर उड़ाया मजाक

भारतीय टीम को 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल के मैदान में वर्ल्ड चैम्पियनशिप का फाइनल खेलना है। अभी दोनों टीमों के ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल के मौजूदा सीजन में साथ खेलते नजर आ रहे हैं। वहीं जो खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा नहीं है, वो इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं।

दोनों टीमों ने पिछले दिनों WTC फाइनल के लिए अपनी-अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में चार साल बाद मिचेल मार्श ने वापसी कर सबको चौंकाया है। वहीं इंडिया टीम में रहाणे ने करीब 18 महीनों बाद वापसी की है। इस बीच WTC फाइनल से पहले भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई है।

टेस्ट में नंबर वन बनी भारतीय टीम

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने WTC फाइनल से पहले कमाल करते हुए आज जारी हुई टेस्ट रैंकिंग में टॉप पायदान पर पहुंच गई है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 का ताज अपने नाम कर लिया है।

आज जारी रैंकिंग में भारत को 25 मैचों में 3031 पॉइंट्स मिले हैं। इसके साथ भारतीय टीम की रेटिंग 121 है। वहीं लंबे समय से नंबर-1 पर काबिज ऑस्ट्रेलिया अब दूसरे स्थान पर खिसक गया है। ऑस्ट्रेलिया को 23 मैचों के 2679 पॉइंट्स मिले हैं। उसके 116 रेटिंग है। इस तरह भारतीय टीम ने टॉप की पोजीशन पर कब्जा कर लिया है।

बता दें कि साल की शुरुआत में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर पर कब्जा किया। हालांकि, भारतीय टीम 2013 से कोई भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीतने में नाकाम रही है।

देखना दिलचप्स होगा कि रोहित की अगुवाई में WTC फाइनल जीतकर टीम 10 बरसों का सूखा खत्म करने में कामयाब होगी या नहीं। बता दें कि इस साल के शुरू में भारतीय टीम अंतरराष्ट्रीय बोर्ड की एक गलती के चलते रैंकिंग में नंबर वन टीम बनी थी, लेकिन कुछ की घंटों के बाद भारत को पछाड़ कर ऑस्ट्रेलिया टॉप पर आ गई थी। उसी वाकये को याद करते हुए फैंस सोशल मीडिया पर मजे ले रहे हैं।

WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत  (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट

WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स केरी, डेविड वॉर्नर, स्कॉट बोलैंड, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी।

यहां देखिए भारतीय टीम के नंबर वन टेस्ट टीम बनने के बाद फैंस के रिएक्शन

0/Post a Comment/Comments