Shubman Gill: आईपीएल 16 में आज मैच नंबर-35 गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच खेला जाएगा। दोनों खेमों में से एक से एक धुरंधर खिलाड़ी हैं जो अकेले ही मैच को पलटने का माद्दा रखते हैं। दोनों ही टीमों की कोशिश यही होगी कि इस मुकाबले को जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति और मजबूत की जाए। दोनों एक से बढ़कर एक टीम है। एक ओर पिछले साल की विजेता टीम गुजरात टाइटंस है तो वहीं दूसरी ओर पांच साल की विजेता टीम मुंबई इंडियंस है। इसी बीच दोनों टीमों के खिलाड़ी ईशान किशन और शुभमन गिल (Shubman Gill) एक दूसरे के साथ मस्ती करते दिखाई दिए। दोनों का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
दो शक्तिशाली टीमों की टक्कर
आज तारीख है 25 अप्रैल और आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के सामने होगी रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस। दोनों ही तगड़ी टीमें है ऐसे में ये कहना मुश्किल होगा कि किसकी जीत और किसकी हार होगी। पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली जीत के बाद गुजरात टाइटंस के हौसले काफी बुलंद होंगे जहां उन्होंने केवल 135 रनों स्कोर को डिफेंड किया था। वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस को पिछले मैच में पंजाब किंग्स के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था।
गिल-किशन का मस्ती करते वीडियो वायरल
अहमदाबाद में आज जब गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें आपस में भिड़ेंगी तब दर्शकों को एक हाई वोल्टेज थ्रिलर मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों ही आईपीएल की दो शक्तिशाली टीमें हैं। देखना है आज जब इन दोनों टीमों की टक्कर होती है तो जीत किसकी होती है। इसी बीच गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी शुभमन गिल और मुंबई इंडियंस के ईशान किशन दोनों मैच से पहले मैदान पर जमकर मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जहां ईशान शुभमन के सिर पर मारते हैं तो शुभमन भी उनको मारने के लिए दौड़ते नजर आते हैं।
यहां देखें वीडियो:
Post a Comment