VIDEO: धोनी रिव्यू सिस्टम हुआ फेल, यशस्वी जायसवाल के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी ने लिया DRS, लेकिन होना पड़ा शर्मिंदा, वीडियो हुआ वायरल

MS Dhoni: आईपीएल के 16वे सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल का 37वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में राजस्थान के कप्तान संजू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनका यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ। राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और बटलर ने अपनी टीम को बेहद शानदार शुरुआत दी है। इन दोनों की शानदार बल्लेबाजी को देख खुद महेंद्र सिंह धोनी भी परेशान हो गए और एक ऐसी गलती कर बैठे हैं जो आमतौर पर वह नहीं करते हैं। दरअसल धोनी से इस मुकाबले में रिव्यू लेने में ऐसी गलती हुई है जिसे देख कर कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा है।

राजस्थान की हुई तेज शुरूआत

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चल रहे 37वे मुकाबले में राजस्थान की टीम की बहुत तेज शुरुआत रही है। राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी और बटलर ने 8 ओवर में 80 रन जोड़ दिए जिससे चेन्नई की टीम बेहद दबाव में आ गई है। चेन्नई की टीम के दवाब का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन दोनों की बल्लेबाजी को देखकर महेंद्र सिंह धोनी(MS Dhoni) ने एक ऐसा गलत फैसला ले लिया जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल चौथे ओवर में महेश गेंदबाजी करने के लिए आए और इस ओवर की तीसरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल के पैड पर लगी और देखिए वीडियो में कैसे धोनी ने तुरंत ही रिव्यू लिया जो गलत साबित हो गया।

महेंद्र सिंह धोनी का रिव्यू हुआ गलत साबित

महेंद्र सिंह धोनी से आईपीएल के 37वे मुकाबले में ऐसी गलती देखने को मिली है जिसकी उम्मीद बेहद कम होती है। दरअसल धोनी जब भी विकेट के पीछे से कोई रिव्यू लेते हैं तब हमेशा फैसला उनके पक्ष में जाता है लेकिन राजस्थान के खिलाफ इसका उल्टा नजारा देखने को मिल रहा है। चौथे ओवर में यशस्वी जायसवाल के खिलाफ धोनी(MS Dhoni) ने महेश की गेंद पर रिव्यू लिया लेकिन यह गेंद लेग स्टंप पर टप्पा खा रही थी जिसकी वजह से धोनी का यह रिव्यू सिस्टम फेल हो गया। धोनी के इस रिव्यू सिस्टम को फेल होता देख लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि धोनी से आखिर यह गलती कैसे हो गई क्योंकि हर मौके पर धोनी का यह रिव्यू सफल होता है।

धोनी ने लिया गलत रिव्यू देखे वीडियो

0/Post a Comment/Comments