हार्दिक पांड्या की टीम के आगे क्या टिक पाएगे KKR के बल्लेबाज, ईडन गार्डन मैं कौन सी टीम करेगी मैच अपने नाम, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

 


KKR vs GT: आईपीएल 16 में आज यानि 29 अप्रैल को डबल हेडर के तहत दिन का पहला मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स और गुजरात टाइटंस (KKR vs GT) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोड़ लगाएंगी। दोनों टीमों को उनके पिछले मुकाबले में जीत मिली है। ऐसे में दोनों टीमों के हौसले निश्चित तौर पर काफी बुलंद होंगे। दोनों खेमों में एक से एक धुरंधर खिलाड़ी हैं जो अकेले ही मैच को पलटने का माद्दा रखते हैं। आइए एक नजर डालें दोनों ही टीमों की आज के मैच में होने वाली संभावित प्लेइंग इलेवन पर।

कोलकाता में आज दो बड़ी टीमों की टक्कर

कोलकाता के ईडेन गार्डन में आज नितीश राणा की अगुवाई वाली कोलकाता नाईट राइडर्स के समक्ष हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (KKR vs GT) की चुनौती होगी। केकेआर ने अपने पिछले मुकाबले में आरसीबी की टीम को उन्हीं के घर में 21 रनों से पराजित किया था। वहीं दूसरी ओर गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस पर 55 रनों की धामकेदार जीत दर्ज की थी। इस जीत के बाद दोनों टीमों के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हुई होगी। ऐसे में देखना रोचक होगा,आज जब इन दोनों धाकड़ टीमों की आपस में भिड़ंत होगी तो किसकी जीत होती है।

गुजरात के सामने KKR के स्पिनरों की चुनौती

गुजरात टाइटंस की टीम आज जब ईडेन गार्डन में कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ खेलने उतरेगी तो उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी केकेआर के तीन स्पिनरों की चुनौती। वरुण चक्रवती, सुयश शर्मा, सुनिल नरेन की तिकड़ी ने इस टूर्नामेंट में अब तक विरोधी खेमे के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है और उन्हें खुलकर बैटिंग करने से रोका है। देखने वाली बात होगी कि गुजरात के बल्लेबाज इनका सामना कैसे करते हैं। वहीं केकेआर को भी उनके सलामी बल्लेबाजों से एक अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी। गौरतलब है कि वह टीम को अब तक अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं।

कोलकाता नाईट राइडर्स प्लेइंग XI 

एन जगदीसन (wk), जेसन रॉय, नितीश राणा (c), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, डेविड विसे, कुलवंत खेजरोलिया, सुयश शर्मा, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

गुजरात टाइटंस प्लेइंग XI 

रिद्धिमान साहा (w), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा

0/Post a Comment/Comments