हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2023 में बेहद शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस टीम की खासियत ये है कि इस टीम में बड़े नाम नहीं है लेकिन जो खिलाड़ी खेल रहे हैं उनके काम बेहद बड़े हैं। क्योंकि राहुल तेवतिया, रिद्धिमान साहा, साईं सुदर्शन यह वो नाम है जिनका नाम बड़ा नहीं है लेकिन इनके काम हर मैच के साथ बड़े होते जा रहे हैं। क्योंकि लगातार यह टीम को मैच जिता रहे हैं। गुजरात टाइटन्स साल 2022 आईपीएल की चैंपियन टीम है और यह चैंपियन इसी वजह से बनी है क्योंकि इसके अनकैप्ड खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। आज हम एक ऐसे ही अनकैप्ड खिलाड़ी अभिनव मनोहर के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस वक्त गुजरात टाइटंस की टीम का सुपर स्टार खिलाड़ी बना हुआ है।
पिता की थी जूतों की दुकान और बेटा बना गुजरात टाइटंस की टीम का सुपरस्टार
बेंगलुरु कर्नाटक के रहने वाले अभिनव मनोहर को साल 2022 के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस की टीम ने 2.6 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था। और साल 2022 आईपीएल के पहले ही मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ इस खिलाड़ी ने आवेश खान के अंतिम ओवर में दो चौके लगाकर गुजरात की टीम को जीत दिलाई थी और तभी यह पता चल गया था कि इस खिलाड़ी में बेहतरीन काबिलियत मौजूद है। और अब धीरे-धीरे साल 2023 के आईपीएल में लगातार यह खिलाड़ी अच्छी पारियां खेलकर यह दर्शा रहा है की इस खिलाड़ी में कितना टैलेंट मौजूद है।
अभिनव मनोहर के बारे में यह कहा जाता है कि टीनएज में अभिनव मनोहर की क्रिकेट में रुचि नहीं थी लेकिन आर्थिक संकट को देखते हुए उनके पिता की जो जूतों की दुकान थी वह बंद करनी पड़ी। उसके बाद उनके पिता कई और काम में भी लगे लेकिन वह भी चल नहीं सका और इन्हीं परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अभिनव मनोहर ने क्रिकेट के प्रति अपनी रुचि बढ़ा दी। और देखते ही देखते यह खिलाड़ी आगे बढ़ने लगा और आईपीएल में भी ऐसे भारी-भरकम रकम मिल गई।
अभिनव मनोहर ने अब तक कर्नाटक के लिए 2 लिस्ट ए और 5 टी20 मुकाबले खेले हैं। हालांकि उनमें उनका प्रदर्शन उतना बेहतर नहीं है लेकिन आईपीएल 2023 में वह अपने प्रदर्शन से बेहद प्रभावित कर रहे हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने मात्र 21 गेंदों में 42 रनों की शानदार पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला।
Post a Comment