केएल राहुल का जल्द पवेलियन लौटना लखनऊ की टीम को पहुंचा रहा फायदा, देखें यह दिलचस्प आंकड़े


लखनऊ सुपरजाएंट्स और पंजाब किंग्स की टीम के बीच मोहाली के मैदान पर शुक्रवार को आईपीएल का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम ने पंजाब किंग्स की टीम को 56 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए एक शानदार जीत हासिल की है। पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ की टीम ने आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। लखनऊ की टीम ने इस मुकाबले में 257 रन बनाए। हालांकि इस मुकाबले में कप्तान केएल राहुल 9 गेंदों में सिर्फ 12 रन ही बना सके और अब एक दिलचस्प आंकड़ा केएल राहुल को लेकर सामने आया है।

जब भी केएल राहुल बनाते हैं 20 से कम रन, लखनऊ की टीम का हो जाता है फायदा

दरअसल केएल राहुल को लेकर एक दिलचस्प आंकड़ा सामने आया है। अब तक केएल राहुल के आईपीएल 2023 में आंकड़ों की बात करें तो केएल राहुल 274 रन बना चुके हैं। इस दौरान केएल राहुल का स्ट्राइक रेट 114.64 का रहा है। अगर केएल राहुल के आंकड़ों को देखें तो जब भी केएल राहुल ने आईपीएल 2023 में 20 से कम रन बनाए हैं तो लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम एक बड़ा स्कोर बनाती है हम आपको यह दिलचस्प आंकड़े भी बताने जा रहे हैं।

जब केएल राहुल ने 20 से ज्यादा रन बनाए तब ये रहा लखनऊ का स्कोर

127/5 (16 ओवर)

159/8

154/7

128/7

जब केएल राहुल ने बनाए 20 से कम रन,तब ये रहा लखनऊ सुपरजाएंट्स का स्कोर

193/6

205/7

213/9

257/5

अब अगर केएल राहुल के यह आंकड़े देखें तो यह बात तो वाकई में बिल्कुल साफ है कि केएल राहुल का जल्दी आउट होना लखनऊ की जीत की गारंटी भी बनता जा रहा है। क्योंकि जब केएल राहुल जल्दी आउट हो जाते हैं तो दूसरे बल्लेबाजों को पर्याप्त मात्रा में गेंद खेलने मिलती है और हर खिलाड़ी अपना गेम पूरी तरह से खुलकर खेल पाता है और हमने अब तक यह देखा भी है।

0/Post a Comment/Comments