WPL में अलग-अलग टीमों में खेल रही समलैंगिक पति-पत्नी की जोड़ी, RCB-DC मैच के बाद जब मिले तो कैमरे के सामने ही हुआ कुछ ऐसा

विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत हो चुकी है। जहां सभी टीमें इस लीग में में जीत के लिए मैदान पर विरोधी टीम के साथ लड़ाई लड़की हुई नजर आ रही है तो वही महिला आईपीएल किस लीग में पति-पत्नी की जोड़ी अलग-अलग टीमों के लिए खेल रही है। कौन है पति पत्नी की यह जोड़ी चलिए आपको बताते हैं इसकी पूरी डिटेल जो इस लीग में छाई हुई है।

आईपीएल लीग में छाई पति पत्नी की ये जोड़ी

दरअसल आज इस कपल की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी डेन वैन निकेर्क और मैरीजाने कैप लैसबियन है और साल 2018 में आने शादी की थी इस समलैंगिक कपल काबिल फिल्म एचडी में अलग-अलग टीमों के साथ खेलना उनके फैंस को बढ़ा आकर्षित कर रहा है, जहां डेन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा है तो वहीं मैरीजाने कैप दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा है।

मुकाबलें के बाद दिखाई दिया याराना

बता दें कि दोनों ही खिलाड़ियों का मुकाबले के बारी आ रहा था दिखाई दिया। जहां पिछले मुकाबले में मैरीजाने दिल्ली टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थीं तो वहीं डेन को आरसीबी की प्लेइंग इलेवन मौका नहीं मिला था। लेकिन इस मामले को खत्म होने के बाद भी दोनों एक साथ नजर आए दोनों का नाम मैदान पर फैंस को देखने को मिला।

0/Post a Comment/Comments