मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या और ऑस्ट्रेलियन टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ टॉस के लिए मौजूद हुए। जिसमें टॉस का सिक्का उछला और ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गिरा, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
टॉस का मिलेगा फायदा!
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियन टीम के बीच खेले जा रहे इस दूसरे वनडे मैच में टॉस का फायदा मिलेगा। इस मैदान पर करीब तीन साल के बाद कोई वनडे मैच खेला जा रहा है। मैदान की पिच को देखते हुए ये गेंजबाजों के लिए अच्छी बताई जा रही है। यहां पर पिछले नौ वनडे मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रन का औसत स्कोर रहा है।
स्कोर चेज करने वाली टीम को नौ में से पॉच बार जीत हासिल हुई है। यहां पर बल्लेबाज तेज गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते दिख सकते हैं तो वहीं स्पिन पर वो कंट्रोल करते हुए दिखाई देंगे। विशाखापट्टनम में ओस गिरनी की संभावना काफी कम है।
बारिश कर सकती है मैच खराब
सीरीज के इस दूसरे मैच में बारिश की वजह से मैच में विध्न पड़ सकता है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, संडे यानी मैच वाले दिन विशाखापट्टनम में ढाई से तीन घंटे तक बारिश की संभावना जताई गई है और बारिश की संभावना करीब 80 प्रतिशत है। मैच की शुरुआत दोपहर डेढ़ बजे होगी, दिन में दो घंटे और शाम को करीब एक घंटे और रात में भी बारिश की आशंका जताई जा रही है।
पिछले मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या की शानदार कप्तानी में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी करके टीम को जीत दिलाई थी। जिससे सीरीज में टीम 1-0 से आगे भी है।
वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक टोटल 144 वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 80 मैच और भारत ने 54 जीते हैं। साथ ही 10 मुकाबलों का नतीजा नहीं निकला है।
एक टिप्पणी भेजें