IND vs AUS: हार्दिक पंड्या के सिर चढ़कर बोल रहा है कप्तानी का घमंड, LIVE मैच में विराट कोहली के साथ की बदसलूकी, देखें वीडियो

आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच खेला गया. इस मैच में भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 189 रन बना सकी, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया.

मैच के दौरान हार्दिक पंड्या ने कुछ ऐसा किया जिसे विराट नाराज दिखे और अब वह घटना मैच की हाईलाइट बन चुकी है.

क्या हुआ विराट-हार्दिक के बीच?

मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी कर रही थी. 21 वां ओवर प्रगति पर था. गेंद कुलदीप यादव के हाथ में थी. बॉलिंग रन अप पर विराट कोहली और हार्दिक पंड्या मौजूद थे. विराट कोहली ने कुलदीप और हार्दिक को समझाते हुए कुछ कहा, लेकिन हार्दिक पंड्या ने विराट कोहली की बात को अनसुना कर दिया और वहां से चले गए.

इस पर विराट कोहली भी नाराज दिखे और कुछ बोलते हुए आगे बढ़ गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, आप इस वीडियो को नीचे देख सकते हैं.

यहां देंखे वीडियो

ऐसा रहा मैच

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड सिर्फ 5 रन बनाकर सिराज के हाथों बोल्ड हो गए. इसके बाद स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई. मार्श ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा.

मार्श ने 65 गेंदो में 10 चौके और 5 छ्क्के की मदद से 81 रनों की पारी खेली. वही स्मिथ सिर्फ 22 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. जोश इंगलिस ने इसके बाद सबसे ज्यादा 22 रन बनाए.

190 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद साधारण रही. सलामी बल्लेबाज इशान किशन सिर्फ 3 रन बनाकर स्टोइनिस का शिकार बन गए. इसके बाद मिचेल स्टार्क ने लगातार दो गेंदो पर विराट कोहली और सुर्यकुमार यादव को आउट करके पवेलियन भेज दिया.

शुभमन गिल भी कुछ अच्छे शाट्स लगाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने बता दिया आखिर उनको बीसीसीआई इतना सपोर्ट क्यों करती है. केएल राहुल ने नाबाद रहते हुए 91 गेंदो में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 75 रन बनाए और जडेजा के साथ मिलकर भारत को जीत दिला दिया.

0/Post a Comment/Comments