आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी के चौथे टेस्ट के पहले दिन का खेल खेला जा रहा है. ताजा स्कोर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 203 रन पर 4 विकेट था. इस मैच में मोहम्मद सिराज के जगह मोहम्मद शमी को मौका दिया गया है. वहीं दूसरे गेंदबाज के रूप में उमेश यादव को एक बार फिर मौका दिया गया है. उमेश यादव ने पिछले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की थी. उमेश यादव के बारे दिनेश कार्तिक ने एक बड़ी बात कही है.
दिनेश कार्तिक ने की उमेश यादव की तरफदारी
उमेश यादव के इस संघर्ष पर दिनेश कार्तिक ने एक शो पर कहा,‘वह एक कोयले की खदान में काम करने वाले के बेटे हैं. उन्होंने पुलिस अकेडमी जॉइन करने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सके. इसके बाद वह फास्ट बॉलिंग में आए और उन्होंने बहुत तेजी से तरक्की की. 2008 में उन्होंने पहली बार विदर्भ के लिए खेला और घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के बाद 2010 में वह टीम इंडिया में आ गए. इसके बाद उतार-चढ़ाव के बीच वह अपना यह सफर बरकरार रखते रहे.’
कार्तिक ने बताया,‘जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा जैसे बॉलर होने के चलते उमेश यादव को कई मौकों पर नजरअंदाज किया गया. इन तीनों में से किसी के उपलब्ध नहीं होने पर ही उन्हें मौका मिलता. यहां तक कि अगर वह किसी पारी में 2-3 विकेट ले भी लेते तो भी उन्हें टीम से बाहर होना पड़ता. उनके लिए सबसे बुरा समय IPL 2021 के लिए हुए ऑक्शन में अनसोल्ड रहना हुआ होगा.’
उमेश यादव के नाम हैं भारत में 100 विकेट
भारत में खेलते हुए 100 विकेट कंप्लीट करना आसान बात नही है. यह काम उमेश यादव ने किया है. इंडिया और एशियाई परिस्थितियों का वन ऑफ द बेस्ट तेज गेंदबाज.
औसत 24.52 इतना बेहतरीन औसत SENA देश के तेज गेंदबाजों का होता SENA परिस्थितियों में और ये तो इंडियन परिस्थिति है, जहाँ स्पिनरों का बोल बाला रहता. ओवरऑल उमेश यादव ने भारत के लिए 56 टेस्ट खेला है जिसमे उन्होंने 168 विकेट प्राप्त किया है.
एक टिप्पणी भेजें