विराट कोहली ने लगाया अर्धशतक तो केएल राहुल दिखे नाखुश, कैमरे में कैद हो गया उनका रिएक्शन, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट का तीसरे दिन का खेल समाप्त हुआ। ऑस्ट्रेलिया के 480 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिए थे। भारत की तरफ से शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया और टीम इंडिया को एक बेहतर शुरुआत दी। उनके अलावा विराट कोहली(Virat Kohli) ने भी शानदार अर्धशतक लगाया और वह अभी भी 59 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं।

विराट कोहली(Virat Kohli) अपनी पूरी पारी के दौरान जरा भी असहज नहीं लगे और शानदार लय में बैटिंग की। ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क के एक ही ओवर में दो चौके लगाकर विराट कोहली(Virat Kohli) ने अपने इरादे  स्पष्ट कर दिए कि वह किसी दबाव में नहीं खेलने वाले। देखना है कि चौथे दिन वह टेस्ट में शतकों के सूखे को खत्म कर पाते हैं या नहीं।

गिल के बाद विराट भी चमके

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला शनिवार को इंदौर में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन की शतकीय पारी की बदौलत 480 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया।

इसके जवाब में टीम इंडिया शुभमन गिल के शानदार शतक की बदौलत तीसरे दिन एक अच्छी स्थिति में दिखाई दी। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने तीन विकेट गंवाकर 289 रन बना लिए थे। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली(Virat Kohli) ने शानदार अर्धशतक लगाया। तीसरे दिन वह काफी लय में दिखाई दिए। 59 रनों की अपनी पारी के दौरान विराट कोहली(Virat Kohli) ने पांच चौके लगाए। मैच के चौथे दिन उनसे शतक की उम्मीद होगी।

केएल राहुल नाखुश दिखे 

ऑस्ट्रेलिया द्वार मिले 480 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने मैच के तीसरे दिन अच्छा कमबैक किया। टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने वनडे और टी20 का फॉर्म टेस्ट में भी बरकरार रखते हुए शानदार शतक जड़ा। उनके अलावा विराट कोहली(Virat Kohli) ने भी फिफ्टी बनाकर टीम की स्थिति को और भी मजबूत किया।

अर्धशतक बनाने के बाद उन्होंने स्टेडियम में मौजदू दर्शकों के अलावा ड्रेसिंग रूम में बैठे अपने साथी खिलाडियों का भी मुस्कुराकर अभिवादन किया। उनके टीम मेंबर्स ने भी उनकी जमकर हौसलाफजाई की। हालांकि वहीं ड्रेसिंग रूम में बैठे केएल राहुल ने उनकी सराहना करने में कोई रुचि नहीं दिखाई और ताली बजाना भी जरूरी नहीं समझा। साथ ही उनके चेहरे पर हताशा का भाव था।

चौथे दिन भारत बढ़त बनाने को देखेगी

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट का तीसरा दिन टीम इंडिया के नाम रहा। भारत ने सिर्फ तीन विकेट खोए और स्कोरबोर्ड पर 289  रन लगाए। भारत के उपरी क्रम के बल्लेबाजों में शुभमन गिल विराट कोहली(Virat Kohli) सहित सबने अच्छा योगदान दिया। शुभमन गिल ने जहां बेहतरीन पारी खेलते हुए शानदार शतक लगाया। वहीं विराट कोहली(Virat Kohli) ने भी लंबे समय बाद टेस्ट मैच में फॉर्म में आते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद उनके साथ रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर नाबाद थे। चौथे दिन टीम इंडिया कंगारुओं पर बढ़त बनाने को देखेगी।

0/Post a Comment/Comments