5 पारियों में 57 रन बनाने वाला बल्लेबाज हो सकता है अहमदाबाद टेस्ट मैच से बाहर, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच कल से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच शुरू होना है। भारतीय टीम फिलहाल इन चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बनाए हुए है। लेकिन भारतीय टीम के लिए अहमदाबाद टेस्ट मैच बेहद महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि अगर भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में अपनी जगह सुनिश्चित करनी है तो हर हाल में अहमदाबाद में खेले जाने वाले टेस्ट मैच को जीतना होगा।

ऐसे में भारतीय टीम अहमदाबाद टेस्ट मैच में कुछ बदलाव भी कर सकती है। भारतीय टीम में जो बदलाव की गुंजाइश दिखाई दे रही है उसमें सबसे ऊपर नाम भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत का दिखाई दे रहा है जो अब तक इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पांच पारियों में मात्र 57 रन बना सके हैं।

केएस भरत अगर इस मुकाबले में नहीं खेलते हैं तो उनके स्थान पर ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। क्योंकि इशान किशन ने अहमदाबाद टेस्ट मैच से पहले जमकर अभ्यास किया है और खास तौर पर कोच भी उनके साथ तैयारी करते दिखाई दे रहे थे। ऐसे में ईशान किशन अपना पदार्पण टेस्ट मैच खेल सकते हैं।

0/Post a Comment/Comments