
नई जर्सी हुई लांच
सनराइजर्स हैदराबाद ने आगामी सीजन के लिए गुरुवार को अपनी एक नई जर्सी लांच की। टीम ने ट्वीट पर अपनी नई जर्सी लांच की एक वीडियो शेयर की। हैदराबाद ने अपने इस वीडियो कैप्शन में लिखा है ‘आईपीएल 2023 के लिए हमारी ऑरेंज आर्मी…’.
इस वीडियो में बल्लेबाज मयंक अग्रवाल, तेज गेंदबाज उमरान मलिक और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर नजर आ रहे हैं। यह तीनों ही खिलाड़ी वीडियो में क्रिएटिव मूड में नजर आ रहे हैं साथ ही कई एक से बढ़कर पोज देते हुए भी नजर आ रहे हैं।
हैदराबाद के द्वारा जारी की गई इस वीडियो को फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस इस वीडियो पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। इस जर्सी के बारे में भी बात कर रहे हैं। पिछली कई लीग्स को मद्देनजर रखते हुए कई लोगों अभी इस सीजन की विजेता टीम सनराइजर्स हैदराबाद को मान रहे हैं।
एडेन मार्करम संभालेंगे कप्तानी
इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की कप्तान दक्षिण अफ्रीका के एडन मार्क्रम संभालेंगे। वह पहली बार आईपीएल में कप्तानी करते हुए नजर आने वाले है। मार्क्रम ने हाल ही में. दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुई साउथ अफ्रीका टी20 लीग में अपनी कप्तानी में सनराइजर्स ईस्टर्न अफ्रीका को चैंपियन बनाया था। जिसको मद्देनजर रखते हुए फ्रेंचाइजी ने इन्हें हैदराबाद का भी कप्तान बनाया।
इस सीजन टीम की ओर से मार्क्रम के अलावा भारतीय खिलाड़ियों में उमरान मालिक, मयंक अग्रवाल और वाशिंग्टन सुंदर जैसे खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। इनके अलावा फ्रेंचाइजी ने इस बार 12.50 करोड़ रुपये खर्चकर इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को भी खरीदा है। जिनसे टीम को इस सीजन में खासी उम्मीदें होगी।
एक टिप्पणी भेजें