Sachin Tendulkar: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें कई बार खिलाड़ी अपनी जान तक दांव पर लगा देते हैं। फील्डिंग के दौरान हम कई बार खिलाड़ियों को खतरनाक तरीके से घायल होते देखते हैं। खिलाड़ियों का उत्साह और अपनी टीम के प्रति उनका समर्पण उन्हें ऐसा करने के लिए प्रेरित करता है।
भारतीय टीम के बेस्ट फील्डर्स की अगर बात होती है तो उसमें रैना,युवराज,रवींद्र जडेजा,विराट कोहली का नाम आता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि बेस्ट कैच (Best Catch) का श्रेय इनमें से किसी को नहीं बल्कि एक अन्य खिलाड़ी को जाता है।
सोशल मीडिया पर Viral हुआ वीडियो
दरअसल, आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक खिलाड़ी जबरदस्त कैच (Best Catch) लपकता हुआ दिखाई दे रहा है। मैच के दौरान बॉउंड्री पर खड़ा ये फील्डर हवा में उड़कर गेंद को पहले छक्का जाने से रोकता है और दूसरी बार में पैरों से मैदान के अंदर फेंकता है। फुटबॉल के Bisycle किक जैसे ही हवा में उड़कर वह खिलाड़ी गेंद को अंदर की तरफ फेंक देता है। मैदान के अंदर खड़ा दूसरा खिलाड़ी गेंद को लपक लेता है।
सचिन ने किया वीडियो शेयर
अब आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर ये किस मैच में हुआ? दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो एक लोकल टेनिस बॉल मैच का है। ये कैच इतना बेहतरीन है कि स्वयं क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी इसे शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाए। अपने हैंडल पर वीडियो साझा करते हुए सचिन ने लिखा-Taking boundary catching to a whole new level...🏃♂️
— Omkar Mankame (@Oam_16) February 12, 2023
Via WhatsApp. pic.twitter.com/0r2Qcie3gX
“ ये तभी होता है जब आपकी टीम में एक ऐसा खिलाड़ी होता है जो फुटबॉल खेलना भी जानता हो” ।
एक टिप्पणी भेजें