IND vs AUS: भारत को मिला धोनी जैसा दूसरा विकेटकीपर, जडेजा की गेंद पर केएस भरत ने किया मार्नस लाबुशेन को माही स्टाइल में स्टम्प, देखें वीडियो

आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी का पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जा रहा है. इस मैच मे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत के तरफ से इस मैच में सुर्यकुमार यादव और केएस भरत का डेब्यू हुआ है. समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 136 रन पर पांच विकेट था. भारत के तरफ से रविन्द्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके है.

रविन्द्र जडेजा के आगे लाबुशेन पस्त

रविन्द्र जडेजा को रोहित शर्मा ने जब गेंद थमाई तब तक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ क्रीज पर जम चुके थे. जडेजा ने मार्नस लाबुशेन को जडेजा ने मिडल स्टंप पर गेंद डाली थी जो पकड़कर टर्न हुई और बाहर की तरफ गई. लंबे समय से क्रीज पर जमे लाबुशेन इस गेंद को समझ नही पाए और क्रीज से थोड़ा आगे बढ़ गए. जब तक वह वापस क्रीज में जाते तब तक विकेटकीपर ने उनका खेल कर दिया था.

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने अपने डेब्यू टेस्ट में ही शानदार विकेट-कीपिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया. भरत के इस स्टंपिग का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. केएस भरत की विकेटकीपिंग देख फैंस को महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई.

देखें केएस भरत का माही स्टाइल

कैसी रही ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया के सालामी बल्लेबाज इस मैच में कुछ खास नही कर सके और सिर्फ 6 रन के अंदर ही दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर ने 1-1 रन का योगदान दिया. लाबुशेन ने 49 तो स्टीव स्मिथ ने 37 रनों की पारी खेली.

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड

0/Post a Comment/Comments