IND vs AUS, STATS: मैच में बने कुल 8 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 44 रन बनाने के बाद भी विराट कोहली के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड


इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है, जिसका दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. दूसरे मुकाबले के पहले दिन टीम इंडिया का दबदबा रहा, लेकिन दूसरे दिन विराट कोहली (Virat Kohli) से लेकर टॉप ऑर्डर के सभी बल्लेबाजों ने पूरी तरह निराश किया.

पहली पारी में टीम इंडिया 262 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम एक बहुत ही शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है.

Virat Kohli के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

इस मुकाबले में देखा जाए तो विराट कोहली (Virat Kohli) का विकेट गिरते ही एक अलग ही विवाद शुरू हो गया. पहले तो अंपायर को यह समझ नहीं आ रहा था कि गेंद बैट पर लगी है या पैड पर जिसके बाद थर्ड अंपायर के पास फैसला गया और उन्होंने इसे आउट करार दिया गया.

इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने खेलते हुए 44 रन बनाए थे और उनसे जिस तरह की पारी की उम्मीद की गई थी वह उस तरह की बल्लेबाजी नहीं कर पाए. यह लगातार 20वीं बार हुआ है जब विराट कोहली डेब्युटेंट गेंदबाज के खिलाफ आउट हुए हैं.

दूसरे मुकाबले में बने यह 8 बड़े रिकॉर्ड

1. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मुकाबले के दूसरे दिन अक्षर पटेल ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया.

2. भारत-2/12 और अक्षर पटेल ने बांग्लादेश के खिलाफ 34 रन बनाए.

भारत- 7/240 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन बनाए.

भारत-7/139 और अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 74 रन बनाए.

3. इस मुकाबले के साथ रविचंद्रन अश्विन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5000 रन और 700 विकेट पूरे कर लिए है.

4. पहले टेस्ट मैच में भी विराट कोहली (Virat Kohli) का विकेट डेब्युटेंट ने लिया था और दूसरे टेस्ट में भी कोहली का विकेट डेब्युटेंट के हाथों गया.

5. चेतेश्वर पुजारा आठवें ऐसे खिलाड़ी बने जो अपने करियर के 100वें टेस्ट मुकाबले में खाता नहीं खोल सके.

6. विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 मुकाबले पूरे किए.

7. टेस्ट क्रिकेट में नाथन लियोन ने अपना 22 वां पांच विकेट हॉल लिया है.

8. विराट कोहली (Virat Kohli) बीसवीं बार डेब्युटेंट गेंदबाज के खिलाफ अपना विकेट गंवा बैठे.

0/Post a Comment/Comments