IND VS AUS DAY 1 REPORT: अश्विन और जडेजा की फिरकी में फंसी ऑस्ट्रेलिया तो मोहम्मद शमी के सामने कंगारू टीम ने टेके घुटने, जीत की तरफ अग्रसर हुई टीम इंडिया

 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। चार मैच की सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने पारी और 132 रनों से अपने नाम किया था। भारतीय टीम की कोशिस दूसरा मुकाबला जीतकर भी सीरीज में अजय बढ़त हासिल करने की होगी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 263 रन बनाए हैं

पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारुओं की टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाजों ने एक अच्छी शुरुआत देने की कोशिश करी। लेकिन डेविड वॉर्नर बीच में ही अपना कमेट विकेट गवां बैठे हैं और ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए 15 रनों का योगदान दिया तो वहीं दूसरी तरफ क्रीज पर खड़े उस्मान ख्वाजा ने लंच ब्रेक होने तक अर्ध शतक पूरा कर लिया था। वहीं तीसरे नंबर पर मैदान पर उतरे लाबुशेन महज 18 रन बनाने में कामयाब हुए।

वही दूसरे सत्र तक ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ने टीम को 81 रन देने का काम किया तो वही स्टीव स्मिथ 0 पर अपना विकेट गंवा बैठे। पीटर हैंड्सकॉम्ब  और टीम के कप्तान पैट कमिंस के बीच काफी अच्छी साझेदारी हुई। जहां टीम के कप्तान में है 33 रन बनाकर ही अपना विकेट गवां बैठे तो मैदान पर आए टॉड मर्फी भी शून्य पर आउट हो गए।

एलेक्स कैरी भी 5 गेंदों का सामना करते हुए 0 पर अपना विकेट गंवा बैठे। लेकिन आखिरी में हैंड्सकॉम्ब ने अपना शतक पूरा करने से चूके और 142 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने नाबाद 72 रनों की पारी खेली है।

पहली पारी में 263 रन बनाकर सिमटी ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में जहां 263 रन बनाए तो वहीं उस्मान ख्वाजा और पीटर ने अर्द्धशतकीय पारी खेली, जबकि भारत के लिए सबसे ज्यादा मोहम्मद शमी ने चार विकेट लिए तो वहीं अश्विन और जडेजा को तीन-तीन विकेट हासिल हुए।

264 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलिया

264 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की तरफ से रोहित शर्मा और केएल राहुल मैदान पर उतर चुके हैं जहां रोहित शर्मा ने पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक 13 रन तो वहीँ केएल राहुल ने 4 रन बनाएं

0/Post a Comment/Comments