बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा ने शतक जड़ते ही धोनी-रहाणे के क्लब में की एंट्री

 


भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच नागपुर के मैदान पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मुकाबला खेला गया। इस पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 120 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा ने लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट खेली थी और उनको देखकर ऐसा लगा ही नहीं कि वह लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने संयम दिखाया और जमकर शॉट भी लगाए। इसी तरह से रोहित शर्मा ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एक इतिहास रच दिया है।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शतक जड़ने वाले भारत के तीसरे कप्तान बने रोहित शर्मा

दरअसल भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बतौर कप्तान शतक जड़ दिया है। इससे पहले भारतीय टीम की ओर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शतक जमाने के मामले में भारतीय टीम के दो पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और अजिंक्य रहाणे का नाम शामिल है। महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2011 में चेन्नई के मैदान पर दोहरा शतक जड़ा था। तो वहीं अजिंक्य रहाणे ने 2020 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शानदार शतक जड़ा था और अब रोहित शर्मा ने नागपुर के मैदान पर शतक जड़कर इनके क्लब में एंट्री कर ली है।

0/Post a Comment/Comments