आईपीएल शुरु होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को लगा बड़ा झटका, ये धाकड़ खिलाड़ी आधे टूर्नामेंट से होगा बाहर

आईपीएल शुरु होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को लगा बड़ा झटका, ये धाकड़ खिलाड़ी आधे टूर्नामेंट से होगा बाहर∼

अब से कुछ ही हफ्तों में होने जा रहा है क्रिकेट का सबसे बड़ा त्योहार इंडियन प्रीमियर लीग। इस साल आईपीएल का 16वां संस्करण होने जा रहा है। इस बार के आईपीएल में टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। हालांकि टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले ही सीएसके की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स(Ben Stokes) टूर्नामेंट से जल्दी लौट जाएंगे।

16.25 करोड़ की लगी थी बोली

इंग्लैंड के ऑलराउंडर और मैच विनर खिलाड़ी बेन स्टोक्स(Ben Stokes) दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर में शुमार हैं। गेंद और बल्ले दोनों से विपक्षी खेमे में तबाही मचाने की काबिलियत ही बेन स्टोक्स(Ben Stokes) को धाकड़ ऑलराउंडर की सूची में शामिल करती है। इस साल हुए मिनी ऑक्शन में तमाम आईपीएल टीमों ने बेन स्टोक्स(Ben Stokes) को खरीदने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। हालांकि अंत में सीएसके ने 16.25 करोड़ की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था।

नेशनल ड्यूटी निभाने जाएंगे

बेन स्टोक्स(Ben Stokes) ने हालिया पाकिस्तान सीरीज के दौरान चर्चा करते हुए कहा कि वो आईपीएल खेलेंगे लेकिन हो सकता है कि वो क्वालिफायर मुकाबले मिस करेंगे। दरअसल आईपीएल का फाइनल 28 मई को होगा और इसके ठीक 4 दिन बाद ही इंग्लैंड को लॉर्ड्स में आयरलैंड के साथ एकमात्र टेस्ट खेलना है। आयरलैंड के साथ मैच के ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज होने वाली है। इसकी तैयारियों को ध्यान में रखते हुए बेन स्टोक्स(Ben Stokes) ने यह अहम फैसला लिया है।

कमाल का कप्तानी रिकॉर्ड

इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी संभालते ही बेन स्टोक्स(Ben Stokes) ने टीम की सूरत ही बदल दी। बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने 11 टेस्ट में से 10 में जीत हासिल की है। टीम के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने इंग्लैंड के साथ-साथ पूरी दुनिया को आक्रामक क्रिकेट कैसे खेला जाता है यह सिखाया है।

0/Post a Comment/Comments