भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आज दूसरा मैच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या का ये फैसला बिलकुल ही गलत साबित होता नजर आया.
श्रीलंका टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रन बना डाले और भारत के सामने 207 रनों का विशाल स्कोर रखा. भारतीय गेंदबाजों ने आज बेहद खराब गेंदबाजी का प्रदर्शन किया.
श्रीलंका के 4 बल्लेबाजों ने पहली ही पारी में की भारतीय गेंदबाजों की धुनाई
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम के ओपनर पथुम निशांका और कुसल मेंडिस ने बेहद ही विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की. श्रीलंका के दोनों ओपनर ने हर भारतीय गेंदबाज को निशाना बनाया. पथुम निशांका ने 33 तो कुसल मेंडिस ने 52 रनों की तूफानी पारी खेली.
इसके बाद असलंका ने 19 गेंदों में 37 और कप्तान शनाका ने 22 गेंदों में 56 रनों की पारी खेल श्रीलंका के स्कोर को 200 रनों के पार पहुंचा दिया. भारत की तरफ से उमरान मलिक सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.
हार के बाद जमकर ट्रोल हुई भारतीय टीम
हार के बाद भारतीय टीम का जमकर मजाक बना. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम इंडिया के दोनों ओपनर कुछ खास नहीं कर सके और सस्ते में ही पवेलियन लौट गये. आज के मैच में ईशान किशन ने 2 तो शुभमन गिल ने 5 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा आज डेब्यू कर रहे राहुल त्रिपाठी भी सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने.
हार्दिक पंड्या ने भी आज निराश किया और 12 गेंदों में 12 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद दीपक हुड्डा भी चलते बने. हालांकि अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव ने भारत को जीत के दहलीज तक पहुंचा दिया, लेकिन सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद भारत की उम्मीद फिर टूट गई.
भारतीय टीम की इस उम्मीद को शिवम मावी ने थोड़े समय के लिए जरुर जगाए रखा, लेकिन 19वें ओवर में ये उम्मीद भी खत्म हो गई और भारतीय टीम को 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत के इस हार के बाद फैंस ने शुभमन गिल को जमकर ट्रोल किया.
यहाँ पर देखें ट्वीट
Shubman gill opening instead of Ruturaj Gaikwad #INDvsSL pic.twitter.com/dknfIqGfXJ
— peer haseeb (@haseebpeer6) January 5, 2023
Missing Him ?
— FOR G O A T ¹⁸🐐 (@AbhiGoudVK18) January 5, 2023
The Chase Master On Leave 🐐#INDvSL #CricketTwitter pic.twitter.com/cPfIlxrSqn
Shubman gill replaces Kl Rahul in T20is : 🫠#CricketTwitter #INDvsSL pic.twitter.com/ZYeY4kOUCJ
— Ankita♡ (@__elysian__14) January 5, 2023
Idk why they are playing gill over Ruturaj...
— Navneet MSDian (@MSDian067) January 5, 2023
Prithvi Shaw in not even in the squad and gill with 120 sr opening the innings ahead of Rutu who is in prime form...
Also have very good stats at Pune...
He deserves it...#RuturajGaikwad #INDvsSL pic.twitter.com/oXkuauuyBl
miss his well deserved century by 95 runs
— Subrajit Pradhan💛🦁 (@Subrajit_tulu) January 5, 2023
why he is in T20 ?
but no Ruturaj in today's match
Shame @BCCI #INDvSL #Ruturajgaikwad pic.twitter.com/hIbFIH4fBg
Shubman Gill goes for 5 in 3 balls.#INDvSL pic.twitter.com/B5CkOBYowP
— CricHagrid (@CricHagrid) January 5, 2023
मैं छपरी हूं सिर्फ छापरी गिरी करता हूं#INDvSL pic.twitter.com/484gLrKZQg
— वsuली 🇮🇳 (@Vasooli_4) January 5, 2023
Virat Kohli while chasing 200+
— Ahmad Cricket Vlogs (@AhmadCricVlog) January 5, 2023
5 Innings
195 Runs
48.00 Average
164 Strike Rate
India Cannot Chase Big Totals without King Kohli 😁#INDvSL pic.twitter.com/QPSeCu0R8w
600+ Run season in IPL.
— RK (@Mahigoat007) January 5, 2023
• Orange Cap.
• Lit up the last 2 Domestic seasons.
• IPL Century.
• 7 sixes in Over achievment.
Still Shubman gill with 120 SR plays ahead of him.
So Unfair with RutuRaj Gaikwad 😞💔
gill stolen Ruturaj chances pic.twitter.com/h3P6J1yR1U
Post a Comment