हारिस रउफ और उमरान मलिक की तुलना को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान


पाकिस्तान की टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने पाकिस्तान की टीम के तेज गेंदबाज हारिस रउफ और भारत के युवा स्टार तेज गेंदबाज उमरान मलिक की तुलना को लेकर बड़ा बयान दिया है। आकिब जावेद का मानना है कि उमरान मलिक की हारिस रउफ से तुलना करना ठीक वैसे ही है जैसे विराट कोहली की तुलना दुनिया के अन्य बल्लेबाजों से करना है।

आकिब जावेद ने आगे कहा कि ” उमरान मलिक अपने शुरुआती स्पैल में काफी तेज गेंदबाजी करते हैं। लेकिन जैसे-जैसे वह गेंदबाजी आगे बढ़ाते हैं उनकी स्पीड कम होती जाती है। जबकि हारिस के साथ ऐसा नहीं है।

आपको बता दें उमरान मलिक को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारत की टीम में जगह मिल गई है और अब उन्हें लगातार मौके भी मिल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम के तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने पाकिस्तान की टीम के लिए 3 साल पहले डेब्यू किया था।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ और भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक लगातार इस वक्त अच्छा कर रहे हैं

0/Post a Comment/Comments