भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच 24 जनवरी को इंदौर के मैदान पर तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाना है। इस तीसरे वनडे मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों ने उज्जैन में महाकाल के दर्शन किए। जिसमें सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी तस्वीरों में भी दिखाई दिए।
आपको बता दें इस बीच सूर्य कुमार यादव ने बातचीत में कहा है कि हमने भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए प्रार्थना भी की है कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। क्योंकि उनका कमबैक हमारी टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
आपको बता दें तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 की अजय बढ़त बना ली है। अब तीसरा वनडे मुकाबला कल यानी 24 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।उज्जैन में महाकाल बाबा के दरबार में पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी, क्रिकेटर ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने की लिए की प्रार्थना।#Ujjain #mahakal #kuldeepyadav #SuryakumarYadav pic.twitter.com/AfUhH9JNu9
— ब्राह्मण की बेटी (@PreetyShuklaJ) January 23, 2023
एक टिप्पणी भेजें