टिम साउथी बने न्यूजीलैंड टेस्ट टीम के नये कप्तान, केन विलियमसन ने बताया WTC फाइनल जीतने के बाद भी क्यों छिनी गई उनसे कप्तानी


गुरुवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड से बड़ी खबर सामने आई। जहां न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। अब न्यूजीलैंड टेस्ट टीम का कमान टिम साउदी संभालेंगे। साउदी आगामी पाकिस्तान के दौरे से अपने कप्तानी करियर का आगाज करेगें। वहीं केन विलियमसन अब भी लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में वनडे और टी20 कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

केन विलियमसन ने बताई कप्तानी छोड़ने की वजह

केन विलियम्सन ने गुरुवार को अपनी कप्तानी छोड़ने की खबर दी। जिसको लेकर उन्होंने कहा, ‘कप्तानी से मैदान के भीतर और बाहर अतिरिक्त कार्यभार रहता है। मुझे लगता है कि करियर के इस मुकाम पर यह सही फैसला है। न्यूजीलैंड क्रिकेट से बातचीत के बाद हमने यह महसूस किया कि अगले दो साल में दो विश्व कप होने हैं और ऐसे में सीमित ओवरों की कप्तानी पर ही फोकस रहना चाहिए।’

वहीं टेस्ट टीम के नए कप्तान बनने पर टिम साउदी ने खुशी जताते हुए कहा,‘टेस्ट कप्तान के तौर पर नियुक्त होना सम्मान की बात है। मैं टेस्ट क्रिकेट को प्यार करता हूं। यह एक बड़ी चुनौती है और मैं क्रिकेट के इस फॉर्मेट में टीम का नेतृत्व करने के लिए उत्साहित हूं।’

न्यूजीलैंड के सर्वश्रेष्ट टेस्ट कप्तान रहे केन विलियमसन

आपको बता दें केन विलियमसन ने साल 2016 में ब्रेडन मैक्कुलम के बाद कप्तानी संभाली थी। वें न्यूजीलैंड के लिए सर्वश्रेष्ठ टेस्ट कप्तान रहे हैं। उन्होंने 40 टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की कप्तानी की, जिसमें न्यूजीलैंड को 22 में जीत, 10 में हार और 8 में ड्रॉ का सामना करना पड़ा।

इसके अलावा केन विलियमसन की टेस्ट कप्तानी में उनकी सबसे बड़ी सफलता साल 2021 में अपनी टीम को टेस्ट चैंपियन बनाना रहा। जो उन्होंने जून 2021 में भारत को हराकर जीती थी।

0/Post a Comment/Comments