इस महीने होने वाले आईपीएल (IPL MINI AUCTION) के मिनी ऑक्शन के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी। इस साल मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा। जहां ऑक्शन में इस बार 900 से अधिक खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। इनमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत सहित कई देशों के खिलाड़ी शामिल है। जिन पर ऑक्शन में करोड़ों रुपए की बरसात होगी।
ग्रीन को करना होगा वर्क लोड मैनैज
इन सभी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा बोली आस्ट्रेलिया के युवा आलराउंडर कैमरून ग्रीन पर लग सकती है। उन्हें सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करेगी। लेकिन अब कैमरून ग्रीन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है। जिसके अनुसार कैमरून ग्रीन आईपीएल ऑक्शन (IPL AUCTION) से अपना नाम वापस ले सकते हैं।
उनके वर्क लोग मैनेजमेंट को लेकर आस्ट्रेलिया के प्रमुख कोच मैकडोनाल्ड ने कहा,“मुझे लगता है कि यह हर खिलाड़ी के लिए चिंता का विषय है। हमने इसके बारे में कई बार बात की है। यह देखना काल्पनिक है कि मार्च के अंत में वह कैसा महसूस कर रहा होगा। आईपीएल से पहले उसे बहुत क्रिकेट खेलना है और मुझे यकीन है कि वह अभी फैसला नहीं करेगा। इस पर फैसला आईपीएल से पहले किया जाएगा।’’
वॉर्नर ने दी सलाह
उन्होंने आस्ट्रेलिया के बिजी शेड्यूल को लेकर आगे कहा, ‘‘आप नहीं जानते हैं कि 9 टेस्ट मैच और उसके बाद भारतीय सीरीज के अंत में सीमित ओवरों के कुछ मुकाबलों को खेलने से तीन महीने बाद आपका शरीर कैसा महसूस करने वाला है।”
वहीं आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इससे पहले ही ग्रीन को अपने वर्क लोड के मैनेजमेंट की चुनौती के बारे में आगाह किया है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस बिजी शेड्यूल के कारण आईपीएल से पहले ही बाहर हो चुके हैं।
Post a Comment