भारत और बांग्लादेश के बीच आज 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच का दूसरे दिन का खेल खेला गया. भारतीय टीम ने पहले दिन 278 रनों का स्कोर बनाया था, लेकिन इस बीच टीम इंडिया ने अपने 6 विकेट गंवा दिए थे. पहले दिन भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा 90 और श्रेयस अय्यर 82 सबसे बड़े स्कोरर रहे.
दूसरे दिन भारतीय पारी की शुरुआत श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने किया. हालांकि श्रेयस अय्यर सिर्फ 4 और रन बनाकर पवेलियन लौट गये, लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली.
भारत ने पहली पारी में बनाया 404 रन
श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव ने भारतीय पारी को संभाला. अश्विन ने 113 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 58 रनों की पारी खेली. वहीं कुलदीप यादव ने 114 गेंदों में 5 चौके की मदद से 40 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.
रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव की शानदार पारी की बदौलत भारत ने 404 रनों का महत्वपूर्ण स्कोर बनाया. इस दौरान बांग्लादेश के तरफ से तैजुल इस्लाम और मेंहदी हसन मिराज ने 4-4 विकेट निकाले.
कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज के सामने झुकी बांग्लादेश
भारत द्वारा पहली पारी में 404 रन बनाने के बाद बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी. बांग्लादेश के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके. बांग्लादेश के तरफ से मुस्फिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 28 और लिटन दास ने 24 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं छु सका.
बांग्लादेश की तरफ से 2 बल्लेबाज तो खाता ही नहीं खोल सके और दो बल्लेबाजों ने 3 और 4 रनों की पारी खेली. भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 और मोहम्मद सिराज ने 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वहीं 1 विकेट उमेश यादव को मिला.
मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव की ये घातक गेंदबाजी के आगे जब बांग्लादेश टाइगर्स का ऐसा हाल हुआ तो सोशल मीडिया पर लोगों ने इसका खूब मजाक बनाया.
यहाँ देखें कुछ मजेदार ट्वीट:
After Siraj and Kuldeep's heroics Bangladesh are 8 down now.But Mehdy ,their hero for the odi series triumph is still there.Early dismissal of his may lead us to an inning victory.
— Abhisek Gupta (@ABHISTRONG) December 15, 2022
Wow Kuldeep Yadav Day 2and 4Wickets best bowling figure and Muhhumad Siraj Also End of the day
— Chandrapal lochab (@rinkulochab446) December 15, 2022
#INDvsBangladesh#BANvIND
— Raju singh chauhan (@RajucSDb) December 15, 2022
BAN- 133-8
Mehedy -16*
Ebadot-13*
Siraj-3 wkts
Umesh 1 wkts
Kuldeep 4 wkts
Day 2@BCBtigers@Study16Only
Indian cricket fans😅 pic.twitter.com/KHJxee7Mk7
Siraj and kuldeep 🔥💪🇮🇳
— Harsha #HHVM 🇮🇳 (@Harsha4PK) December 15, 2022
Excellent bowling by kuldeep yadav 4 wicket and Siraj 3 wicket . Now gets remaining wicket early morning
— Sarvesh Gautam (@cricloversarvsh) December 15, 2022
The day belongs to India.
India ki test team Bahut hi saandar h Agar Asia me kele to Axar Jadeja Aswin kuldeep ye Aapko nacha denge Agar Sena Country me kele to shami umesh siraj Bumrah Ye h 🔥🔥🔥 @razi_haider
— Raashid khatri (@kha90565858) December 15, 2022
After Siraj and Kuldeep's heroics Bangladesh are 8 down now.But Mehdy ,their hero for the odi series triumph is still there.Early dismissal of his may lead us to an inning victory.
— Abhisek Gupta (@ABHISTRONG) December 15, 2022
Post a Comment