IND vs BAN: रोहित शर्मा के बाद भारत को लगा बड़ा झटका, ये 2 खिलाड़ी भी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर!

 


भारत और बांग्लादेश के बीच इस समय एकदिवसीय सीरीज चल रही है. बांग्लादेश ने भारत को लगातार दो मैचों में हराकर वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढत बना ली है. भारतीय टीम को इस एकदिवसीय सीरीज के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. लेकिन टेस्ट सीरीज से पहले भारत को एक बड़ा झटका लगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले टेस्ट सीरीज में भारत के तीन-तीन दिग्गज चोट के वजह से बाहर हो जाएंगे.

रोहित शर्मा के अलावा ये 2 खिलाड़ी भी होंगे बाहर

दूसरे एकदिवसीय में स्पिल पर फील्डिंग करते वक्त कप्तान रोहित शर्मा को अंगूठे में चोट लग गई थी, जिसके बाद उनको मुंबई आना पड़ा, जहाँ वह अपना चेकअप करा रहे हैं. रोहित का टेस्ट खेलना अभी ही संदिग्ध बना हुआ है.

रोहित के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उनको नेशनल क्रिकेट एकेडमी जाना पड़ा, जहाँ उनका इलाज हो रहा है. रोहित शर्मा और मोहम्मद शामी के अलावा भारतीय हरफ़नमौला खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा भी टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं. एशिया कप के दौरान जडेजा को चोट लगा था जिसके बाद उनको सर्जरी करवाना पड़ा और वह अभी तक रिकवर नही पाए हैं.

किसको मिलेगा जडेजा-शमी के जगह मौका

ईएसपीएन क्रिक इंफों की रिपोर्ट के मुताबिक जडेजा उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ जडेजा की रिप्लेसमेंट के रूप में डेब्यू कर सकते हैं. वह घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं मोहम्मद शमी की जगह नवदीप सैनी को शामिल किया जा सकता है. वे भी डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं.

टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव

0/Post a Comment/Comments