मैंने जिंदगी में अब तक जो कुछ भी किया उसका मुझे नहीं है कोई भी पछतावा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी का बड़ा बयान

 


ऑस्ट्रेलियाई टीम के बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अब एक बड़ा बयान दिया है। डेविड वॉर्नर ने कहा है कि अभी तक अपनी जिंदगी में उन्होंने जो कुछ भी काम किया है उसका उन्हें कोई भी पछतावा नहीं है। डेविड वॉर्नर के मुताबिक अब तक जो कुछ भी उनकी जिंदगी में हुआ है उसके कारण ही वह एक बेहतर इंसान बनकर निकले हैं इसी वजह से उन्हें बीती बातों का कोई भी दुख नहीं है।

दरअसल साल 2018 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के ऊपर दक्षिण अफ्रीका में बॉल टेंपरिंग के आरोप में बैन लगाया गया था। डेविड वार्नर की भूमिका इस बॉल टैंपरिंग विवाद में सबसे ज्यादा थी इसी वजह से उनके ऊपर आजीवन कप्तानी का बैन लगा दिया गया था।

अब डेविड वॉर्नर ने एक बयान देते हुए कहा कि ” मुझे किसी चीज का पछतावा नहीं है। आप अपना रास्ता खुद बनाते हैं। कोई भी परफेक्ट नहीं होता है और आपको किसी को जज नहीं करना चाहिए। आप हर किसी को खुश नहीं कर सकते। जो कुछ भी हुआ वह मेरा बीता हुआ कल है। उसकी वजह से आज मैं ऐसा इंसान बन पाया हूं। मेरे आस-पास का सर्कल काफी छोटा है और मैं उन पर ही विश्वास करता हूं।

0/Post a Comment/Comments