“हम सिर्फ जीतने के लिए टेस्ट खेलेंगे” कप्तान केएल राहुल ने सीरीज शुरू होने से पहले बांग्लादेश को दी चेतावनी

केएल राहुल: इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की जंग बड़ी ही रोचक बनी हुई है। सभी टीमें टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही हैं। भारत भी इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में अपनी पूरी ताकत झोंकने वाली है, साथ ही काफी अटैकिंग क्रिकेट खेलने वाली है। ताकि टीम इंडिया अगले साल चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर सके। इसके लिए भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने भी कमर कस ली है।

कप्तान ने कहा -हम अटैकिंग क्रिकेट खेलेंगे

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल रोहित शर्मा की जगह कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। उन्होंने पहले टेस्ट को लेकर अपने मंसूबे साफ कर दिए। जिसको लेकर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

‘हम पूर्वाग्रह के साथ नहीं उतरेंगे। हम आक्रामक और बेखौफ खेल दिखाकर नतीजा निकालने की कोशिश करेंगे। यह पांच दिन का मैच है और छोटे लक्ष्य लेकर उतरना जरूरी है। हर सेशन में अलग मांग होगी लेकिन यह तय है कि हमें आक्रामक खेल दिखाना होगा।’

वहीं उन्होंने इस चर्चा में बनी बेजबाॅल क्रिकेट को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा,

‘मुझे नहीं लगता कि यह लापरवाह क्रिकेट है। वे सोच समझकर ऐसा खेल रहे हैं। उन्होंने अपने खिलाड़ियों का साथ दिया और खिलाड़ी टीम के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने इसे कैसे किया। क्रिकेट बदल रहा है।’

बड़े सितारों के बिना उतरेगी टीम इंडिया

वहीं आपको बता दें कि इस सीरीज में भारतीय टीम अपने कई बड़े खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरने वाली है। इस सीरीज के पहले भारतीय टीम के कई खिलाड़ी चोट के कारण सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। जिनमें रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

केएल राहुल ने इन खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी को लेकर कहा,

‘सितारों के बिना खेल रही भारतीय टीम को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनानी है, तो उसे बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही आगामी सीरीज में आक्रामक क्रिकेट खेलनी होगी। तब ही भारतीय टीम अगले साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल पाएगी।’

0/Post a Comment/Comments