कभी पिता ने जमाया था ऑस्ट्रेलिया में जलवा, आज बेटा जाकर कर रहा है पिता का नाम रोशन

वेस्टइंडीज के पूर्व महान दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल टेस्ट क्रिकेट में अपने अलग तरीके के स्टांस और अपनी अनोखी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। शिवनारायण चंद्रपॉल अगर क्रीज पर खड़े हैं तो गेंदबाज उन्हें आउट करने पर परेशान हो जाते थे। क्योंकि चंद्रपॉल काफी धीमी बल्लेबाजी करते थे लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वो इतने कारगर बल्लेबाज थे कि वो टीम को जिताकर ही लौटे थे। अब शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण चंद्रपाल ने भी वेस्टइंडीज की टीम से खेलना शुरू कर दिया है।

ऑस्ट्रेलिया में अपने डेब्यू टेस्ट मैच में तेज नारायण ने जमाया जलवा

शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेज नारायण चंद्रपॉल को हाल ही में वेस्टइंडीज की राष्ट्रीय टीम में जगह मिली। और पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में तेज नारायण चंद्रपॉल ने अपने टेस्ट डेब्यू की पहली पारी में ही शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क जैसे गेंदबाजों की गेंदबाजी पर शानदार चौके लगाए और अपने पिता की याद दिला दी। चंद्रपाल भी इसी तरह से मिचेल स्टार्क की गेंदों पर चौके लगाते थे। आज बेटा भी उन्हीं की राह चल पड़ा है और एक बार फिर तेज नारायण दिखा रहे हैं कि शायद वेस्टइंडीज को दोबारा से शिवनारायण चंद्रपॉल उनके रूप में मिल जाए।

0/Post a Comment/Comments