गौतम गंभीर ने कहा श्रीलंका सीरीज के बाद इस खिलाड़ी की होगी टीम इंडिया से छुट्टी, दोबारा मौका मिलना मुश्किल


केएल राहुल लंबे समय से आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे हैं. एशिया कप से लेकर टी20 विश्व कप तक केएल राहुल फीके दिखे. बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा के गैर-हाजिरी मे केएल राहुल को कप्तान बनाया गया था, लेकिन यहाँ भी केएल राहुल को कुछ ख़ास नही कर सके थे. अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने केएल राहुल के वापसी पर एक बड़ा बयान दिया है.

गौतम गंभीर ने कही ये बात

गौतम गंभीर ने एक प्रोग्राम के दौरान कहा कि,‘ईशान किशन जिस तरह की फॉर्म में हैं, उसे देखते हुए शायद केएल राहुल को चीजों की योजना में लाने में मुश्किल हो सकती है.’

केएल राहुल पर बोलते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि,‘यह दोतरफा स्थिति है, क्या आप इन युवाओं के साथ जाना चाहते हैं और पूरी तरह से नई टी20 स्थिति बनाना चाहते हैं, जो वैसे भी एक बुरा विकल्प नहीं होगा. अगर आप केएल राहुल को जारी रखना चाहते हैं, तो आपको उन्हें शीर्ष क्रम में और कोहली को नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजना होगा.’

गौतम गंभीर ने आगे कहा कि,‘इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर यह युवा टीम, जिसे चयनकर्ताओं ने चुना है, वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करना शुरू कर देती है, तो इन सभी युवाओं के लिए उस बड़े आयोजन से चूकना दुर्भाग्यपूर्ण होगा.’

केएल राहुल का फाॅर्म

केएल राहुल भारत के स्थाई उपकप्तान थे. लेकिन ख़राब फाॅर्म के वजह से उनको श्रीलंका दौरे पर उनको उपकप्तान के पद से हटा दिया गया है. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में रोहित शर्मा को अंगूठे में चोट लग गई थी, जिसके वजह से केएल राहुल को टेस्ट सीरीज में कप्तान बनाया गया था.

सबको उम्मीद थी कि एक कप्तान के रूप में केएल राहुल अपनी फाॅर्म वापस पा लेंगे, लेकिन केएल राहुल का खराब फाॅर्म चारों पारियों में जारी रहा. केएल राहुल के बल्ले से इस दौरान एक भी अर्द्धशतकीय पारी नही निकली थी.

0/Post a Comment/Comments