“अगर उसने मदद नहीं की होती तो शायद दोहरा शतक नहीं लगता…” ईशान किशन ने इस शख्स को समर्पित किया अपना दोहरा शतक

भले ही भारत बांग्लादेश से एकदिवसीय सीरीज हार गई हो, लेकिन तीसरे वनडे मैच में ईशान किशन ने ऐसा कीर्तिमान स्थापित कर दिया है, जिसकी वजह से लंबे समय तक यह मैच और सीरीज याद रखा जाएगा. इस मैच में ईशान किशन ने सबसे तेज दोहरा शतक जड़ दिया है. ईशान ने 131 गेंदों में 24 चौके और 10 छक्के की मदद से 210 रनों की पारी खेली. इस पारी के बाद ईशान किशन का नाम सचिन, सहवाग और रोहित के साथ लिया जाएगा.

ईशान बोले इरादा तो 300 मारने का था

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए ईशान किशन ने कहा, कि मेरा इरादा तो 300 रन बनाने का था. उन्होंने कहा कि,

‘मेरा इरादा 300 रन बनाने का था, क्योंकि पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत आसान थी, जैसे ही गेंद मेरे जोन में आ रही थी तो मैं बड़ा शॉट खेल रहा था, जिस वक्त मैं 210 रन बनाकर आउट हुआ उस वक्त तक मैच में 15 ओवर का खेल बचा हुआ था, ऐसे में मेरा इरादा 300 रन बनाने का था जो मैं पूरा कर सकता था. हालांकि दोहरा शतक लगाकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है.’

विराट कोहली को दिया दोहरे शतक का श्रेय

ईशान किशन ने जब दोहरा शतक बनाया तब उनके साथ नॉन-स्ट्राइकिंग एंड पर विराट कोहली थे. विराट कोहली के बारे में बात करते हुए ईशान किशन ने कहा,

‘उन्होंने पूरे मैच में मुझे उत्साहित किया, जब मैं 90 रन पर खेल रहा था तो मैं छक्के के साथ सेंचुरी पूरा करना चाह रहा था, लेकिन उन्होंने मुझे समझाया कि एक रन लेकर ही शतक पूरा करना ठीक रहेगा, क्योंकि यह मेरा पहला शतक था. उनके साथ बल्लेबाजी करने में मुझे बहुत मजा आया, क्योंकि विराट कोहली को गेम की बहुत अच्छी समझ है.’

आप से बता दें कि इस मैच में विराट कोहली ने भी शानदार शतक बनाया था. विराट ने इस मैच में 113 रन की पारी खेली थी. इस शतक के बाद अब विराट कोहली के 44 वनडे शतक हो गए हैं, साथ ही उनके नाम कुल 72 शतक दर्ज हैं, जो सचिन तेंदुलकर के 100 शतक के बाद सबसे ज्यादा हैं.

0/Post a Comment/Comments