बांग्लादेश दौरे पर सिर्फ पानी पिलाता रह गया था ये खिलाड़ी, भारत लौटते ही बल्ले से मचाया दिया कहर


भारत और बांग्लादेश के बीच हुए दो टेस्ट मैचों की सीरीज में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और शुभमन गिल को बनाया गया था. हालांकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद उनके जगह टीम में अभिमन्यु ईश्वरन को मौका मिला था, लेकिन अभिमन्यु को दोनो टेस्ट में प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था. अब अभिमन्यु ईश्वरन ने स्वदेश लौट के रणजी ट्राॅफी में फिर से शतक जमा कर चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया है.

अभिमन्यु ईश्वरन का शतक

रणजी ट्राॅफी में अभिमन्यु ईश्वरन बंगाल के तरफ से खेलते हैं. बंगाल के तरफ से खेलते हुए अभिमन्यु ने नागालैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच की पहली पारी में 218 गेंदों का सामना करते हुए 170 रन बनाए हैं.

इस दौरान अभिमन्यु के बल्ले से 16 शानदार चौके निकले. इस शतक के साथ अभिमन्यु ईश्वरन ने घरेलू क्रिकेट में लगातार चार शतक जड़ दिया है.

घरेलू क्रिकेट में चार लगातार शतक

अभिमन्यु इस समय शानदार फाॅर्म में है और अपने चार पारियों में शतक जड़ चुके हैं. बांग्लादेश ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट के दोनों पारियों में उन्होंने शतक बनाया था. उन्होंने अपनी दो पारियों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 141-157 के स्कोर बनाए थे. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया.

इससे पहले विजय हजारे ट्राॅफी में भी सर्विसेज के खिलाफ अभिमन्यु ईश्वरन ने शतक ठोका था. और अब फिर से रणजी ट्राॅफी में शतक जड़ दिया है. इतने शानदार पारियों के बाद भी अभिमन्यु ईश्वरन को मौका नही दिया है. इससे पहले भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अभिमन्यु ईश्वरन को स्क्वॉड में मौका दिया गया था, लेकिन उनके प्लेइंग इलेवन में मौका नही दिया गया था.

शानदार है अभिमन्यु ईश्वरन का कैरियर

अभिमन्यु ईश्वरन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अभी तक अभिमन्यु ईश्वरन ने 77 मैच खेला है, जिसमें उनके बल्ले से 44 की शानदार औसत से 5420 रन निकले हैं.

वहीं लिस्ट-ए में अभिमन्यु ईश्वरन ने 78 मैच खेला है, जिसमे उन्होंने 46 की औसत 3376 रन बनाए हैं. वहीं टी20 की बात करें तो अभिमन्यु ईश्वरन ने अभी तक 28 टी20 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 121 की स्ट्राइक रेट से 728 रन बनाया है.

0/Post a Comment/Comments