जब हमने विश्व कप में भारत को हराया तो पाकिस्तान में कोई भी दुकानदार हमसे पैसे नहीं लेता था, पाकिस्तान के खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान


साल 2021 में भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच दुबई में टी-20 विश्व कप का मुकाबला खेला गया था। इस विश्व कप के मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने भारत की टीम को 10 विकेट के बड़े अंतर से मात दे दी थी। यह पाकिस्तान की वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के खिलाफ पहली जीत थी। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम की ओर से कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने अकेले अपने दम पर मैच जिता दिया था।

पाकिस्तान की टीम के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने अभी स्काईस्पोर्ट्स के साथ एक इंटरव्यू करते हुए खुलासा किया है कि कैसे कप्तान बाबर आजम के साथ की गई उस साझेदारी ने उनके करियर को बदल कर रख दिया

मोहम्मद रिजवान ने कहा कि ” जब हम भारत के खिलाफ विश्व कप में वो मैच जीते थे तो मुझे लगा कि यह केवल एक मैच था और हम जीत गए हैं। लेकिन जब मैं पाकिस्तान आया तब मुझे एहसास हुआ कि यह जीत कितनी बड़ी है। जब भी मैं किसी दुकान पर जाता तो मुझसे पैसे नहीं लिए जाते। वो कहते तुम जाओ, तुम जाओ,तुमसे पैसे नही लूंगा। लोग कहते थे तुम्हारे लिए यहां सब कुछ मुफ्त है। यह उस मैच के बाद पूरे पाकिस्तान का प्यार है।

0/Post a Comment/Comments