दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन ने खुद बताया बिहारी हैं या झारखंडी, जानिए बिहार के लाल का जवाब


ईशान किशन ने जब से बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाया है तब से वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. क्रिकेट फैंस उनके बारे में हर बात जानना चाहते हैं. इस समय सोशल मीडिया पर एक सवाल खूब वायरल हो रहा है कि ईशान किशन बिहारी हैं या झारखंडी. फैंस और क्रिकेट पंडित इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं,  लेकिन अब खूद ईशान किशन ने बता दिया है कि कहाँ के हैं.

ईशान किशन ने दिया ये जवाब

ईशान किशन एक बार फिर मीडिया के सामने मुखातिब थे. पत्रकारों ने उनसे पूछ लिया कि वह बिहारी हैं या झारखंडी. इस सवाल का जवाब ईशान किशन ने शानदार तरीके से दिया. उन्होंने कहा कि,

‘मैं देश का हूँ और भारत का प्रतिनिधित्व करता हूँ. रही बात बिहारी या झारखंडी होने की तो मुझे दोनों ही राज्यों से बहुत प्यार मिलता है.’

ईशान किशन ने आगे अपनी बात को समझाते हुए कहा कि,‘मेरा जन्म बिहार में हुआ. परवरिश भी वहीं हुई, लेकिन झारखंड में बहुत क्रिकेट खेला हूं. यहीं से मुझे भारतीय टीम में जाने का मौका मिला. मुझे पसंद करने वाले लोग बिहार और झारखंड, दोनों राज्यों से हैं. दोनों ही राज्यों से प्यार है और फैंस का प्यार मिलता भी है. मेरा परिवार अब भी बिहार में रहता है. दोस्त दोनों जगहों पर हैं. ऐसे में मैं बिहारी हूं या झारखंडी? यह सवाल जरूरी नहीं है.’

ईशान किशन का वनडे में लाजवाब दोहरा शतक

ईशान किशन से पहले भारत के तरफ से सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा ने दोहरा शतक बनाया था. अब इस लिस्ट में ईशान किशन का नाम भी जुड़ गया है. ईशान किशन ने खूद कहा है कि लीजेंड्स के साथ नाम जुड़ने के वजह से मैं बहुत ही गर्व महसूस कर रहा हूँ. आप से बता दें कि ईशान किशन ने सबसे कम उम्र में और सबसे तेज दोहरा शतक लगाया है.

ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में 210 रनों की पारी खेली. ईशान ने इस दौरान 131 गेंदों पर 24 चौके और 10 छक्के जड़े. मैच में भारत ने 8 विकेट पर 409 रन बनाए थे, जिसके बाद मेजबान टीम 182 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत ने इस तरह 227 रनों के विशाल अंतर से अंतिम वनडे जीत लिया.

0/Post a Comment/Comments