ऋषभ पन्त को विराट कोहली ने भी काफी सपोर्ट किया था, विराट के बचपन के कोच ने दिया बड़ा बयान


भारतीय क्रिकेट में इस वक़्त ऋषभ पंत के खराब फॉर्म को लेकर डिबेट बेहद तेजी से बढ़ रही है। क्योंकि ऋषभ पंत का पारी दर पारी खराब फॉर्म अब इतना लंबा और इतना व्यापक होता जा रहा है कि अब वो आलोचना में तब्दील होता जा रहा है। इसी बीच विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने भी ऋषभ पंत की खराब फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है।

राजकुमार शर्मा ने ऋषभ पंत की खराब फॉर्म को लेकर कहा कि ” ऋषभ पंत को टीम मैनेजमेंट और सभी की ओर से पर्याप्त मात्रा में समर्थन मिल रहा है। लेकिन ऋषभ पंत उसे प्रदर्शन में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं। ऋषभ पंत को विराट कोहली की कप्तानी में भी काफी सपोर्ट मिला था उनका टेस्ट परफॉर्मेंस तो शानदार है लेकिन टी-20 फॉर्मेट कुछ खास नहीं है। इसी वजह से अब उन्हें जाकर डोमेस्टिक क्रिकेट खेलनी चाहिए।

आपको बता दें ऋषभ पंत के खराब फॉर्म की वजह से उन्हें लगातार मौके दिए जा रहे हैं और संजू सैमसन जो लगातार रन बना रहे हैं उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जा रहा है। इसी वजह से सोशल मीडिया पर अब ऋषभ पंत को जमकर खरी-खोटी भी सुनाई जा रही है। 

0/Post a Comment/Comments