भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला क्रिकेट मैच में पहुंचे 47000 दर्शक, भारतीय टीम ने दर्ज की जीत

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में दूसरा T20 मुकाबला खेला गया। दूसरा T20 मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। क्योंकि इस मुकाबले का नतीजा सुपर ओवर में निकला जहां भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की। इस मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 188 रनों की आवश्यकता थी जवाब में भारतीय टीम ने भी 187 रन बनाए और मुकाबला सुपर ओवर में चला गया।

भारतीय महिला टीम की ओर से इस मुकाबले में स्मृति मंधाना ने 79 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शेफाली वर्मा ने 23 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली। वही रिचा घोष ने 13 गेंदों में तीन छक्कों की बदौलत 26 रनों की पारी खेली।

जवाब में सुपर ओवर में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना के 13 और रिचा घोष के छक्के की बदौलत 20 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम केवल 16 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई।

0/Post a Comment/Comments