केएल राहुल की वजह से जिम्बाब्वे दौरे पर अचानक छीन ली गई थी कप्तानी, अब शिखर धवन ने बताया कैसा रहा उस समय उनका रिएक्शन


टी20 विश्व कप के बाद भारत न्यूजीलैंड दौरे पर है. भारत ने सफलतापूर्वक टी20 सीरीज 1-0 से जीत ली है. अब कल से यानी 25 नवंबर से भारत का एकदिवसीय श्रृंखला शुरू होने जा रहा है, जिसमें कप्तान शिखर धवन होने वाले हैं. शिखर धवन इस समय बहुत कम क्रिकेट खेल रहे हैं.

ज़िम्बाब्वे दौरे पर केएल राहुल के आ जाने से शिखर धवन को कप्तानी से हटा दिया गया था. इस प्रकरण पर बहुत विवाद भी हुआ था, अब खुद शिखर धवन ने बताया है कि उनको जब कप्तानी से हटाया गया था तब उन्हें कैसा लगा था.

शिखर धवन ने कही ये बात

एक साक्षात्कार के दौरान पत्रकार ने शिखर धवन से पूछा कि अंतिम मिनट पर जब आपको ज़िम्बाब्वे दौरे पर कप्तानी से हटा दिया गया था तो आपको कैसा लगा था. इस सवाल का जवाब देते हुए शिखर धवन ने कहा कि, ‘आपने एक अच्छा सवाल पूछा है. पहले तो मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूँ कि मुझे कैरियर के इस पड़ाव पर टीम की कप्तानी करने का मौका मिला है. मैं इसके बारे में अच्छा महसूस कर रहा हूँ और यह मेरे लिए एक चुनौती है. हमने अतीत में युवा टीम के साथ एक अच्छी सीरीज जीती है. जहाँ तक बात ज़िम्बाब्वे दौरे की है तो केएल राहुल हमारे टीम के उपकप्तान हैं, जब वह वापस आए तो मुझे इस बात का ध्यान था कि उन्हें एशिया कप में जाना है. अगर एशिया कप के दौरान रोहित शर्मा चोटिल हो जाते तो शायद केएल राहुल को ही कप्तानी करने के लिए कहा जाता. इसलिए बेहतर यही था कि वह जिम्बाब्वे दौरे पर ही अभ्यास कर लें.’

जो होता है अच्छे के लिए होता है

शिखर धवन ने आगे कहा कि,‘मुझे इस बात का दुख नही हुआ. जो होता है अच्छे के लिए होता है. मुझे दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए कप्तान चुना गया था, चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट ने मुझे वह मौका दिया. मुझे बुरा नही लगता.’

आप से बता दें कि कल भारत और के बीच पहला एकदिवसीय मैच खेला जायेगा.

0/Post a Comment/Comments