“उसकी वजह से मुझे टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा” वेंकटेश अय्यर ने इस खिलाड़ी को माना अपना करियर बर्बाद करने का कारण


वेंकटेश अय्यर भारत के युवा आलराउंडर हैं. उनकी गिनती विश्व के टाॅप के हरफ़नमौला खिलाडियों में होती है. जिस वक्त हार्दिक पंड्या चोट से उभर रहे थे उनके जगह पर भारत की टीम में वेंकटेश अय्यर, पंड्या का रोल बहुत ही शानदार तरीके से निभा रहे थे. लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी में चोट लगने के वजह से और टीम में हार्दिक पंड्या के वापसी होने के वजह से उनको विश्व कप 2022 में मौका नही दिया गया. अब टी-ट्वेंटी विश्व कप को लेकर वेंकटेश अय्यर ने एक बड़ी बात बोली है.

वेंकटेश अय्यर ने कही ये बात

वेंकटेश अय्यर ने क्रिकनेक्टस से बात करते हुए कहा है कि,‘ऐसा कौन होगा जो भारतीय टीम के साथ एक लंबे समय तक न रहना चाहता हो. मैं भी चाहता था लेकिन हार्दिक भाई ने जिस तरह से वापसी की है, उससे मैं समझ गया था, क्योंकि उन्होंने जो किया है वह अद्भुत है. हर टीम विश्व कप के लिए बेस्ट टीम चुनना चाहती है. मैं भी चाहता था कि वहाँ रहूं लेकिन फिर यह सब मेरे हाथ में नही है. मैंने क्रिकेट को एक अवसर के रूप में देखा है.’

वेंकटेश अय्यर ने आगे कहा कि, ‘अगर मैं भारतीय टीम के लिए क्रिकेट नही खेल रहा हूँ तो मेरे पास आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करने का अवसर जरूर हैं. मेरा काम बस प्रक्रिया को सही करना है, मेरा काम चयन का नही है. मैं टी-ट्वेंटी और एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम में हो सकता था लेकिन दुर्भाग्य से मुझे चोट लग गई. मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूँ कि जभी मुझे मौका मिले मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूँ और बाकि चीजों की चिंता ना करूं.’

वेंकटेश अय्यर का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन

वेंकटेश अय्यर ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्राॅफी में शानदार प्रदर्शन किया है. SMAT के एक मैच में वेंकटेश अय्यर ने बल्ले से शानदार अर्धशतक लगाया था और गेंद से 20 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे. इसके बाद के मैचों में उनका स्कोर 52, 42 और 28 रन था जिसके बाद उनको चोट लग गई.

0/Post a Comment/Comments