50 ओवर के मैच में 110 या उससे ज्यादा रन लुटाने वाले टॉप-5 गेंदबाज, लिस्ट में पहले नंबर पर है राशिद खान


1990 के दशक में 50 ओवर का मैच सुर्खियों में आया था। 1992 का वर्ल्ड कप रंगीन किट, रोशनी में क्रिकेट और सफेद गेंद के उपयोग के कारण एकदिवसीय क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाने में एक प्रमुख गेम-चेंजर था।

फिलहाल, एकदिवसीय क्रिकेट में बहुत प्रतिष्ठा है, और 50 ओवरों के वर्ल्ड कप को एक बार जीतना हर क्रिकेटर का सपना होता हैं। हालांकि सभी का ये सपना पूरा नहीं हो पाता हैं।

पिछले कुछ सालों में इस प्रारूप में कई बदलाव देखने को मिले हैं। प्रारंभ में, 240-250 डिफेंड करने के लिए एक अच्छा स्कोर था, लेकिन अब, 300+ का योग भी सुरक्षित नहीं है।

यह धीरे-धीरे गेंदबाजों के लिए बुरा सपना बनता जा रहा है। एक गेंदबाज 50 ओवर में अधिकतम 10 ओवर फेंक सकता हैं। तो आज हम आपको पांच ऐसे गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे जिन्होंने 50 ओवर के मैच में 110 या उससे अधिक रन दिए।

1. चेतन आनंद, 2022

इस लिस्ट में अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाज चेतन आनंद ने टॉप पर अपनी जगह बनाई है। उन्होंने 50 ओवर के मैच में एक गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक रन लुटाने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।

विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में तमिलनाडु के खिलाफ खेलते हुए इस स्पिन गेंदबाज ने अपने कोटे के 10 ओवरों में 11.40 के खराब इकॉनमी रेट की मदद से 114 रन खर्च करते हुए एक ही विकेट लिया।

तमिलनाडु ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 506 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरुणाचल प्रदेश की क्रिकेट टीम 28.4 ओवरों में 71 पर ढेर हो गयी और 435 के विशाल अंतर से मैच हार गयी।

2. मिक लुईस, 2006

एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिक लुईस के नाम है। 2006 में एक ओडीआई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए।

लुईस ने अपने स्पेल में 113 रन खर्च कर डाले। हालांकि इस दौरान वो एक भी बल्लेबाज को अपना शिकार बनाने में कामयाबी हासिल नहीं कर पाए थे।

इस मैच में ऑस्ट्रलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 434 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 49.5 ओवरों में एक विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया।

3. वहाब रियाज, 2016

इस लिस्ट में पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने भी अपना नाम दर्ज करवाया है। रियाज ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में अपने कोटे के 10 ओवरों में 110 रन खर्च कर दिए थे।

वो इस दौरान एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 444 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम 42.4 ओवरों में 275 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी और 169 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा था।

4. राशिद खान, 2019, 9 ओवर 110 रन

यह हैरान कर देने वाला हो सकता हैं लेकिन अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने 2019 के वर्ल्ड कप मैच के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ नौ ओवरों में 12.22 के खराब इकॉनमी रेट से 110 रन लुटा दिए।

यह वर्ल्ड कप इतिहास में किसी भी गेंदबाज का सबसे महंगा स्पैल है। इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 397 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 248 रन का ही स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो पायी और 150 रन से मैच हार गयी।

5. मार्टिन एंडरसन, 2022

मिडलसेक्स के गेंदबाज मार्टिन एंडरसन उन दो गेंदबाजों में से एक हैं जिन्होंने 2022 में यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने इस साल की शुरुआत में ससेक्स के खिलाफ अपने स्पैल में 110 रन खर्च कर दिए थे लेकिन विकेट नहीं ले पाए थे।

ससेक्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 400 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिडिलसेक्स की टीम 38.1 ओवरों में 243 रन के स्कोर पर सिमट गयी और 157 रन से मैच हार गयी।

0/Post a Comment/Comments