आईपीएल 2023 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने चली बड़ी चाल, टीम पर बोझ बने इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता


आईपीएल 2023 के रिटेंशन की समय सीमा खत्म हो चुकी है, जिसके बाद सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी-अपनी लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी हैं। इस लिस्ट में जहां कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनको टीमें अभी भी बरकरार रखना चाहती हैं। तो कुछ खिलाड़ियों की छटनी करते हुए टीम ने उनको बाहर का रास्ता दिखाया है।

आइए इस कड़ी में आज आपको बताते हैं केएल राहुल, क्विटंन डिकॉक, क्रुणाल पंड्या से सजी इस टीम ने अगले सीजन से पहले कुछ बड़े फैसले लिए हैं और अपने कुछ अहम खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है।

लखनऊ सुपर जायंट्स के रिटेन खिलाड़ी –

लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल (कप्तान), आयुष बडोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, कुणाल पांड्या, अवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई रिटेन किया हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स के रिलीज खिलाड़ी

लखनऊ सुपर जायंट्स ने एंड्रयू टाय, अंकित राजपूत, दुष्मंथा चमीरा, एविन लुईस, जेसन होल्डर, मनीष पांडे, शाहबाज नदीम को रिलीज किया है।

होल्डर और मनीष पांडेय को कहा अलविदा

पिछले साल ही आईपीएल में अपना डेब्यू दर्ज कराने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पहले सीजन में कमाल का प्रदर्शन दिखाया था। टीम की रिलीज लिस्ट में एक नाम मनीष पांडे का है। जिसने सभी को हैरान कर दिया।

हालांकि इस खिलाड़ी ने टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था . तेज गेंदबाज अंकित राजपूत और एंड्रयू टाय को भी रिलीज किया गया हैं। हालाकिं टीम ने होल्डर को भी रिलीज कर बड़ा फैसला लिया हैं।

0/Post a Comment/Comments