पिछले साल तक जो गेंदबाज 140 की गति से गेंद फेंक रहे थे वो कहां गए? कोहली के कोच ने दिया बड़ा बयान


विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने बीसीसीआई की रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया पर सवाल उठा दिए हैं। राजकुमार शर्मा का कहना है कि जो गेंदबाज पिछले साल तक 140 की गति से गेंदबाजी कर रहे थे वह सब कहां गायब हो गए हैं। उन्होंने कहा कि भारत के पास तेज गेंदबाजों की कमी है। भारतीय टीम के पास पिछले साल तक 8 से 10 बेहतरीन तेज गेंदबाज मौजूद थे लेकिन वो या तो चोटिल हैं या फिर रिहैबिलिटेशन में है।

बीसीसीआई का रिहैबिलिटेशन ठीक से नहीं कर रहा काम: राजकुमार शर्मा

राजकुमार शर्मा ने इंडिया न्यूज़ पर बातचीत करते हुए कहा कि “ वो तेज गेंदबाज कहां गए जो पिछले साल तक 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे? हमने उन्हें क्यों बचाकर नहीं रखा और क्यों उन्हें रोटेट नहीं किया? हमने उनको अच्छी तरह मैनेज क्यों नही किया? ऐसा नहीं है कि वो भारत से कहीं बाहर चले गए हैं वो यहीं पर है लेकिन इंजरी का शिकार हैं। 

0/Post a Comment/Comments