IND vs SL, Asia Cup 2022:पाकिस्तान से मिली हार के बाद कोच राहुल द्रविड़ की बड़ी चाल, बाहर बैठे इन 2 खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में देंगे मौका, ऐसी होगी 11 सदस्यीय टीम


भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर हमेशा कुछ न कुछ चर्चा होती रहती है. अब तक भारतीय टीम ने एशिया कप में कुल 3 मैच खेले हैं. तीनों ही मैचों में टीम की प्लेइंग इलेवन में कुछ न कुछ बदलाव देखने को मिले हैं.

टॉप4 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन काफी अस्थाई दिखाई दी. टीम में बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ का सही संहयोग देखने को नहीं मिला. श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले मैच मे कैसी होगी भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन, आइए जानते हैं.

ऐसा होगा टॉप आर्डर

भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर काफी स्थिर है. टीम में ओपनिंग जोड़ी के लिए केएल राहुल(KL RAHUL) और रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA) दिखाई देंगे.

इसके बाद नंबर तीन पर विराट कोहली(VIRAT KOHLI) दिखाई देंगे. विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में अलग ही लय में दिखाई दे रहे हैं. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में एक शानदार पारी खेली थी.

ऐसा होगी मिडिल ऑर्डर इस खिलाड़ी को किया जाएगा बाहर

मिडिल ऑर्डर में सबेस पहले नंबर चार पर सूर्याकुमार यादव दिखाई देंगे. वहीं, नंबर पांच पर दीपक हुड्डा बल्लेबाज़ी का दारोमदार संभालते हुए दिखेंगे. इसके बाद नंबर छह पर हार्दिक पांड्या और नंबर सात पर ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिखाई देंगे.

गेंदबाज़ी में होगा बड़ा बदलाव

गेंदबाज़ी में सबसे पहले भुवनेश्वर कुमार दिखाई देंगे. इसके बाद अर्शदीप सिंह की जगह टीम में दीपक चाहर को शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा दोनों स्पिनर रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल दिखाई देंगे.

श्रीलंका के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल.

0/Post a Comment/Comments